देशभर में कोरोना वायरस के एक बार फिर से 50 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं। पिछले 24 घंटे में 53,601 नए केस मिले हैं, जबकि 871 लोगों की मौत हो गई। इस तरह कुल संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 22,68,676 पहुंच गया। पिछले दो सप्ताह में पहली बार ऐसा हुआ है, जब 55 हजार से कम मामले सामने आए हैं। इसके अलावा, मृत्युदर में भी गिरावट हुई है।
स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार, देश में अभी 6,39,929 सक्रिय मरीज हैं। इसके अलावा, 15,83,490 लोग ठीक हो चुके हैं। वहीं, कुल मृतकों के आंकड़े पर नजर डालें तो यह बढ़कर 45,257 हो गया है। सरकार ने बताया कि मृत्युदर दो फीसदी से नीचे आकर 1.99% पर पहुंच गई है, जबकि 69.80% लोग ठीक हुए हैं।
महाराष्ट्र अभी भी सबसे ज्यादा कोरोना वायरस से प्रभावित राज्य बना हुआ है। यहां अभी 148042 एक्टिव केस हैं। इसके अलावा, 358421 लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि 18050 लोगों की मौत हुई है।
तमिलनाडु में 244675 लोग कोरोना वायरस से ठीक हो चुके हैं तो वहीं, 53099 एक्टिव केस हैं। राज्य में मृतकों की संख्या बढ़कर 5041 हो गई है। पिछले एक दिन 114 लोगों की मौत हुई है।
वहीं, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस के मरीज लगातार रिकवर कर रहे हैं। सोमवार को दिल्ली में कोरोना की रिकवरी दर 90 फीसदी से भी अधिक हो गई। यह देश में किसी भी राज्य की रिकवरी दर से अधिक है। दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, अब तक कुल संक्रमितों की संख्या 1,46,134 हो गई है और इनमें से 1,31,657 लोग ठीक हो चुके हैं यानी रिकवरी दर 91 फीसदी हो गई है। दो सप्ताह पहले रिकवरी दर 90 फीसदी पहुंच गयी थी तब से यह दर लगातार इतनी ही बनी हुई थी।