घटना के सामने पर पुलिस को लिखित में शिकायत दर्ज करा दी गई है। नॉर्थ दिल्ली के मौरिस नगर थाना के पुलिस अधिकारियों का कहना है कि यह किसी की शरारत हो सकती है, इसे हल्के में नहीं लिया जा सकता। बता दें कि दिल्ली यूनिवर्सिटी स्टूडेंट यूनियन के सेक्रेटरी अंकित सिंह सांगवान ने 27 मई को थाने में शिकायत देकर पुलिस से मुकदमा दर्ज करने की मांग की।
अंकित का कहना है कि दीवारों पर लिखे गए ‘I SYM ISIS’ का मतलब है कि हम आईएसआईएस का समर्थन करते हैं। उन्होंने ऐसा करने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने की मांग की है। साथ ही उन्होंने इन दीवारों पर पेंट करने की भी मांग की।
इधर एबीवीपी से जुड़े साकेत बहुगुणा का कहना है कि दिल्ली स्कूल ऑफ इकोनामिक्स कम्युनिस्टों का अड्डा रहा है। यदि दीवार पर सरेआम आइएस के समर्थन की बात लिखी जा रही है तो निश्चित रूप से यह किसी बड़े खतरे का संकेत हो सकता है। जबकि ऑल इंडिया स्टूडेंट एसोसिएशन के डीयू सचिव अमन नवाज ने एबीवीपी पर शरारत का आरोप लगाया है।