जम्मू-कश्मीर में अमरनाथ यात्रियों पर हुए हमले के बाद ड्राइवर सलीम शेख की बहादुरी से हर कोई प्रभावित है। सिंगर सोनू निगम ने ऐलान किया है कि वे सलीम को पांच लाख रुपये देंगे।
सोनू के करीबी सूत्रों के मुताबिक सलीम की बहादुरी से सोनू काफी प्रभावित हैं। उन्हें लगता है कि ऐसे नायकों को हमेशा सम्मानित करना चाहिए। इसलिए उन्होंने सलीम को अपनी तरफ से पांच लाख रुपये देने का निर्णय किया है। सोनू निगम ने कहा कि ऐसे लोगों को सरकार वीरता पुरस्कार से सम्मानित करती है। लेकिन ऐसे लोगों की अच्छाई और सूझबूझ के लिए उन्हें आर्थिक मदद भी देनी चाहिए।
बता दें कि इससे पहले सोनू निगम फाइट हंगर फाउंडेशन के गुडविल अंबेसडर रहे हैं, जो कुपोषण को भारत से खत्म करने पर काम करता है।