सु्ब्रत राय की मां का गुरुवार को निधन हो गया था। इसलिए उन्होने सु्प्रीम कोर्ट से पेरोल पर रिहा किए जाने की मांग की थी। सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को सुब्रत राय की इस अर्जी को स्वीकार करते हुए चार हफ्ते का पेरोल दिया है। इस दौरान राय की हर गतिविधि पर नजर रखने के लिए सादी वर्दी में पुलिस भी साथ रहेगी।
सुब्रत राय की मां छवि राय गंभीर रूप से बीमार थी और लखनऊ के एक अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था। मां को देखने के लिए भी सुब्रत राय ने कई बार अर्जी लगाई लेकिन कोर्ट ने पेरोल देने से मना कर दिया था। सहारा समूह के प्रवक्ता ने एक बयान जारी कर कहा कि छवि राय सहारा इंडिया परिवार के लिए मार्गदर्शक रही हैं।