Advertisement

मां के निधन के कारण सुब्रत राय को मिली चार हफ्ते की पेरोल

निवेशकों के पैसे न लौटा पाने के कारण दो साल से जेल में बंद सहारा प्रमुख सुब्रत राय को चार हफ्ते की पेरोल मिल गई है। राय को पेरोल मां के निधन के कारण मिली है। पेरोल के दौरान भी सुब्रत राय के साथ सादे कपड़ाें में पुलिस रहेगी।
मां के निधन के कारण सुब्रत राय को मिली चार हफ्ते की पेरोल

सु्ब्रत राय की मां का गुरुवार को निधन हो गया था। इसलिए उन्होने सु्प्रीम कोर्ट से पेरोल पर रिहा किए जाने की मांग की थी। सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को सुब्रत राय की इस अर्जी को स्वीकार करते हुए चार हफ्ते का पेरोल दिया है। इस दौरान राय की हर गतिविधि पर नजर रखने के लिए सादी वर्दी में पुलिस भी साथ रहेगी। 

सुब्रत राय की मां छवि राय गंभीर रूप से बीमार थी और लखनऊ के एक अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था। मां को देखने के लिए भी सुब्रत राय ने कई बार अर्जी लगाई लेकिन कोर्ट ने पेरोल देने से मना कर दिया था। सहारा समूह के प्रवक्ता ने एक बयान जारी कर कहा कि छवि राय सहारा इंडिया परिवार के लिए मार्गदर्शक रही हैं। 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad