मैसूर के साथ चंडीगढ़, त्रिरुचिरापल्ली, नई दिल्ली नगर पालिका, विशाखापट्टनम, सूरत, राजकोट और वृहद मुंबई को देश के सबसे स्वच्छ शहरों में शुमार किया गया है। इस मामले में बनारस 65वें, पटना 70वें और धनबाद सबसे नीचे 73वें स्थान पर है।
शहरी विकास मंत्री वेंकैया नायडू ने सोमवार को स्वच्छ सर्वेक्षण के नतीजों का ऐलान किया। सर्वेक्षण में देश के 73 प्रमुख शहरों को साफ-सफाई के लिहाज से चार श्रेणियों में रखा गया है। जो शहर सबसे निचले पायदान पर हैं उनमें बनारस के अलावा जमशेदपुर, गाजियाबाद, रायपुर, मेरठ, पटना, ईटानगर, आसनसोल और धनबाद शामिल हैं।
केंद्र सरकार ने स्वच्छ भारत अभियान की शुरुआत से पहले वर्ष 2014 में भी शहरों में स्वच्छता की स्थिति जानने के लिए सर्वेक्षण किया था। इन दो वर्षों में सूरत, गुड़गांव, इलाहाबाद, ग्वालियर, राजकोट, विशाखापट्टनम और गंगटोक का प्रदर्शन सुधरा है। सर्वे में स्वच्छता के आधार पर शहरों को विभिन्न मानकों के आधार पर अंक दिए गए। इनमें मैसूर में 2000 में से सबसे ज्यादा 1749 अंक हासिल कर सबसे स्वच्छ शहर बना। गौरतलब है कि वर्ष 2014 के सर्वे में भी मैसूर पहले नंबर पर था।
इलाहाबाद में सबसे ज्यादा सुधार
पिछले सर्वेक्षण के मुकाबले सबसे ज्यादा सुधार इलाहाबाद में देखने को मिला है। इलाहाबाद 67 से 22 स्थान पर आ गया है। इसी तरह गुडगांव 65 से 36वें स्थान पर आ गया है। लखनऊ ने भी 33 स्थान का सुधार दर्ज किया है। स्वच्छता के मामले में जिन शहरों की स्थिति खराब हुई है उनमें जमशेदपुर, चेन्नई, आसनसोल, रांची और नासिक प्रमुख है।
स्वच्छ सर्वेक्षण- 2016
Leaders :
Rank City
1.Mysuru
2.Chadigarh
3.Tiruchirapalli
4.New Delhi Municipal council
5.Visakhapatnam
6.Surat
7.Rajkot
8.Gangtok
9.Pimprichindwad
10.Greater Mumbai
11.Pune
12.Navi Mumabi
13.Vadodara
14.Ahmedabad
15.Imphal
Aspiring Leaders:
Rank City
16.Panaji
17.Thane
18.Coimattore
19.Hyderabad
20.Nagpur
21.Bhopal
22.Allahabad
23.Vijayawada
24.Bhubaneswar
25.Indore
26.Madurai
27.Shimla
28.Lucknow
29.Jaipur
30.Gwalior
31.Nashik
32.Warangal
33.Agartala
34.Ludhiana
35.Vasai-Virar
Acceleration required:
Rank city
36.Chennai
37.Gurgaon
38.Bengaluru
39.South Muncipal Corporation of Delhi
40.Thiruvananthapuram
41.Aizawl
42.Gandhinagar
43.North MCD
44.Kozhikode
45.Kanpur
46.Durg
47.Agra
48.Srinagar
49.Amritsar
50.Guwahati
51.Faridabad
52.East MCD
53.Shillong
Slow Movers:
Rank City
54.Hubbali-Dharwad (Karnataka)
55.Kochi
56.Aurangabad
57.Jodhpur
58.Kota
59.Cuttack
60.Kohima
61.Dehradun
62.Ranchi
63.Jabalpur
64.Kalyan Dombivili (Maharashtra)
65.Varanasi
66.Jamshedpur
67.Ghaziabad
68.Raipur
69.Meerut
70.Patna
71.Itanagar
72.Asansol
73.Dhanbad.