Advertisement

मनमोहन के सचिव के दामाद की कंपनी में विदेश से आए करोड़ों!

पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के पूर्व प्रिंसिपल सेक्रेटरी और सलाहकार रहे टीकेए नायर की बेटी और दामाद से जुड़ी कंपनी में खाड़ी के देश से 45 करोड़ रुपये आने का आरोप लग रहा है। कमाल की बात है कि कंपनी जिस उद्देश्य से बनाई गई थी वैसा कोई काम भी नहीं कर रही है।
मनमोहन के सचिव के दामाद की कंपनी में विदेश से आए करोड़ों!

आयकर विभाग ने सुप्रीम कोर्ट के वकील विनोदकुमार कुट्टप्पन द्वारा स्‍थापित कंपनी एग्रीथो इंटरनेशनल में विदेश से भारी मात्रा में पैसा आने के आरोपों की जांच कर रही है। दिल्ली के एक अंग्रेजी अखबार में छपी खबर के अनुसार नायर की बेटी मिनी नायर और दामाद जयकृष्‍णन इस कंपनी के डायरेक्टर हैं। अखबार का दावा है कि आयकर विभाग इस कंपनी में खाड़ी के देशों में कारोबार कर रहे बिजनेसमैन जॉन कुरुविला द्वारा 45 करोड़ रुपये निवेश करने के आरोप की जांच कर रहा है। आयकर विभाग ने इस सिलसिले में 5 मई को कुट्टप्पन, कुरुविला, गायक रिमी टॉमी और उद्योगपति मदाती रघु के घरों पर तलाशी ले चुका है और विभाग से जुड़ अधिकारियों का दावा है कि इस छापे में करीब 50 करोड़ रुपये की अघोषित संपत्ति का पता चला है।

रजिस्ट्रार ऑफ कंपनीज के दस्तावेजों के हवाले से अखबार ने लिखा है कि कुट्टप्पन और नायर फैमिली ने इस कंपनी की स्‍थापना 23 मई 2014 को सिर्फ एक-एक लाख रुपये की शेयर पूंजी और चुकता पूंजी से की थी। कंपनी का गठन खेती, व्यावसायिक बागवानी आदि के उद्देश्य से किया गया था। इस बारे में खुद टीकेए नायर ने माना है कि उनकी बेटी और दामाद इस कंपनी का हिस्सा हैं। उनका कहना है कि मामले के सामने आने के बाद उन्होंने बेटी से पूछताछ की तो पता चला कि दोनों ने कंपनी बनाई है, हालांकि उन्हें (नायर को) इसके कारण के बारे में नहीं पता और कंपनी काम भी नहीं कर रही है और न ही कंपनी का कोई बैंक खाता है। 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad