Advertisement

इस मुस्लिम बच्ची ने गीता के ज्ञान में सबको पछाड़ा

महज बारह साल की एक मुस्लिम लड़की ने मुंबई में भगवत गीता पर आधारित एक प्रतियोगिता जीत कर धर्म के कई ठेकेदारों को आईना दिखाया है। मीरा रोड इलाके के एक स्कूल की छठी कक्षा की छात्रा मरियम आसिफ सिद्दीकी ने प्रतियोगिता में शामिल हुए 4,500 बच्चों के बीच जीत हासिल की।
इस मुस्लिम बच्ची ने गीता के ज्ञान में सबको पछाड़ा

उन्होंने गीता की शिक्षाओं को स्पष्ट करने के लिए अंतर स्कूल प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार हासिल किया। मरियम के पिता आसिफ ने पीटीआई से कहा, हम खुश हैं। उसने प्रतियोगिता के लिए पूरे एक महीने तैयारी की थी। खुद मरियम ने इस जीत के बाद कहा कि उसने गीता से सीखा कि मानवता दुनिया में सबसे बड़ा धर्म है। उसने कहा, भगवत गीता पढ़ना बहुत मजेदार है क्योंकि मुझे इससे जीवन के बारे में बहुत सारी जानकारियां मिलीं। पवित्र ग्रंथ ने मुझे जीवन के स्वर्णिम नियम सिखाए। इसका कहना है कि हालांकि दुनिया में कई धर्म हैं लेकिन उनमें मानवता सबसे बड़ा धर्म है।

यह घटना ऐसे समय में ताजा हवा के झोंके की तरह आई है जब गीता को लेकर नेताओं की टिप्पणियों से विवाद शुरू हुए हैं। मरियम कॉस्मोपॉलिटन हाई स्कूल में पढ़ती है और उसने पिछले महीने इस्कॉन इंटरनेशनल सोसाइटी द्वारा गीता की शिक्षाओं के प्रसार के उद्देश्य से आयोजित श्रीमद भगवत गीता चैंपियन लीग में हिस्सा लिया था। प्रतियोगिता में करीब 195 स्कूलों के बच्चों ने हिस्सा लिया था जिनमें 105 निजी स्कूल और 90 नगर निगम के स्कूल थे।

छात्रों को एक महीने की तैयारी के लिए गीता का अंग्रेजी संस्करण दिया गया था और इसके बाद 100 प्रश्नों के साथ एक लिखित परीक्षा ली गई। आसिफ ने कहा कि उन्हें खुशी और गर्व है कि उनकी बेटी ने दूसरे धर्म का पवित्र ग्रंथ पढ़ने में रूचि दिखाई। उन्होंने कहा, मैंने बच्चों से हर धर्म का सम्मान करने के लिए कहा है क्योंकि वे हमें सही रास्ता दिखाते हैं।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad