Advertisement

देश में कोविड-19 से 14,229 हुए संक्रमित, 479 लोगों ने गंवाई जान; 80% हो रहे स्वस्थ

देश में कोरोना वायरस का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है। covid19india.org के आंकड़ों के मुताबिक इसकी संख्या...
देश में कोविड-19 से 14,229 हुए संक्रमित, 479 लोगों ने गंवाई जान; 80% हो रहे स्वस्थ

देश में कोरोना वायरस का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है। covid19india.org के आंकड़ों के मुताबिक इसकी संख्या शुक्रवार को 14,229 हो गई। जबकि 479 लोगों की मौत इस वायरस की वजह से हो चुकी है। इससे पहले दिन में किए गए दैनिक प्रेस कॉन्फ्रेंस में स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने कहा कि लॉकडाउन से पहले कोविड-19 मामले के दोगुने होने का दर 3 दिन था। लेकिन पिछले 7 दिनों के डेटा से पता चलता है कि यह 6.2 दिन हो गया है। उन्होंने कहा कि कोविड-19 संक्रमितों की संख्या की वृद्धि दर में 40 प्रतिशत की गिरावट आई है। इस महीने अब तक का औसत वृद्धि 1.2 फीसदी देखा गया है, जबकि 15 मार्च से 31 मार्च के बीच 2.1 फीसदी की वृद्धि दर देखी गई थी। वहीं, रिकवरी होने वाले रोगी और मौत के बीच का अनुपात 80:20 है। जो अन्य देशों की तुलना में काफी बेहतर है। उन्होंने कहा कि पिछले 24 घंटे में कोरोना के कुल 1,007 नए मामले सामने आए हैं, जबकि  23 लोगों की मौत हुई। स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने कहा कि देश में कोरोना के मामले बढ़कर 13,387 हो गए हैं। जबकि इस वायरस की वजह से 437 लोगों ने जान गंवाई हैं। उन्होंने कहा कि 19 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में दोगुने हो रहे कोविड-19 के मामलों की दर राष्ट्रीय औसत से कम है। साथ ही रैपिड एंडीबॉडी टेस्ट किट पर जानकारी देते हुए कहा कि राज्यों को अभी 5 लाख रैपिड एंटीबॉडी टेस्ट किट वितरित किए जा रहे हैं।

बता दें, पूरी दुनिया में कोरोना से संक्रमितों की संख्या 22,27,364 हो गई है। जबकि इस वायरस ने 1,50,834 लोगों की जान ले ली है। सबसे ज्यादा मामले अमेरिका से आए हैं। अमेरिका में कोविड-19 से 35,481 लोगों की मौत हो चुकी है।

अन्य देशों के मुकाबले भारत की स्थिति बेहतर

लव अग्रवाल ने कहा कि कोविड-19 से होने वाले रिकवरी बनाम मौतों की संख्या का अनुपात भारत का अन्य देशों से काफी बेहतर है। उन्होंने जानकारी देते हुए कहा कि अब तक कोविड-19 के 3,19,400 परीक्षण किए जा चुके हैं। वहीं, गुरुवार को 28,340 परीक्षण किए गए।

कोविड-19 से लड़ने की ये है तैयारी

स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव ने कहा कि कोविड-19 के लिए देशभर में कुल 1,919 अस्पतालों को रखा गया है। जबकि 1.73 लाख आइसोलेशन बेड और  21,800 आईसीयू के बेड तैयार किए जा चुके हैं। उन्होंने कहा कि लॉकडाउन से पहले कोविड-19 मामले के दोगुने होने का दर 3 दिन था। लेकिन पिछले 7 दिनों के डेटा से पता चलता है कि यह 6.2 दिन हो गया है। रैपिड एंडीबॉडी टेस्ट किट पर जानकारी देते हुए कहा कि राज्यों को अभी 5 लाख रैपिड एंटीबॉडी टेस्ट किट वितरित किए जा रहे हैं।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad