मूल रूप से तेलंगाना के रहने वाले ये तीनों ही नवयुवक विमान से नागपुर होते हुए श्रीनगर जाने की फिराक में थे। महारष्ट्र पुलिस की एटीएस टीम ने तेलंगाना पुलिस के साथ संयुक्त रुप से की गई कार्रवाई में इन युवकों को हिरासत में लिया है। बताया जा रहा है कि तीनों ही युवक तेलंगाना के रहने वाले हैं और तीनों के परिजनों ने पुलिस में इनकी गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई थी। ये सभी आईएसआई में शामिल होने के इरादे से नागपुर-इंदौर के रास्ते श्रीनगर जाने की जुगत में थे।
जानकारी के अनुसार तीनों लड़के आईएसआईएस की विचारधारा और कारगुजारियों से काफी प्रभावित हैं। तीनों ही से अभी पूछताछ की जा रही है। भारतीय सुरक्षा एजेंसियों के लिए यह एक बड़ी सफलता है। लेकिन देश के नवयुवकों में आईएसआईएस के प्रति लगाव गहरी चिंता का भी विषय है। हालांकि पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां सतर्क और चौकन्ना हेने का दावा तो लगातार कर रही हैं, लेकिन ऐसी खबरें इस बात की ओर इशारा करती हैं कि इस कुख्यात संगठन ने देश में अपने पैर जमाने की कोशिशें शुरू कर दी हैं।