Advertisement

मौसम विभाग की चेतावनी, दिल्ली-NCR में बारिश के साथ आ सकता है आंधी-तूफान

देश की राजधानी दिल्ली और इससे सटे एनसीआर की कुछ जगहों पर अगले दो घंटे में आंधी-तूफान के साथ बारिश होने...
मौसम विभाग की चेतावनी, दिल्ली-NCR में बारिश के साथ आ सकता है आंधी-तूफान

देश की राजधानी दिल्ली और इससे सटे एनसीआर की कुछ जगहों पर अगले दो घंटे में आंधी-तूफान के साथ बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग के मुताबिक अगले दो घंटे में फरीदाबाद, बल्‍लभगढ़, खुर्जा, ग्रेटर नोएडा और बुलंदशहर में आंधी-तूफान आ सकती है। मौसम विभाग के अनुसार, पंजाब में अगले 48 से 72 घंटे में हल्‍की बारिश और आंधी-तूफान आ सकता है। वहीं बारिश और आंधी-तूफान की गतिविधि में तीव्रता 7-8 मई के बीच बढ़ने की संभावना है। इस अवधि के दौरान अलग-अलग जगहों पर आंधी के साथ तूफान आने की भी संभावना है।

मौसम विभाग के मुताबिक, आज पश्चिम बंगाल, सिक्किम, जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, में भी आंधी आ सकती है। मेघालय त्रिपुरा में आज भारी बारिश हो सकती है। राजस्थान में भी धूल भरी आंधी आ सकती है।

 बता दें कि पिछले सप्ताह धूल भरी आंधी आने के कारण पांच राज्यों में 124 लोगों की मौत हो गई थी और 300 से अधिक लोग घायल हो गये थे।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad