पश्चिम बंगाल के बसीरहाट से तृणमूल सांसद इदरीस अली आज संसद में ऐसा कुर्ता पहनकर पहुंचे जिस पर ममता की तस्वीर बनी हुई थी। यह कुर्ता कोलकाता में कॉलेज स्ट्रीट में बना हुआ है। अली ने पीटीआई-भाषा से कहा कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री की तस्वीर राज्य के हर घर में मौजूद है। उन्होंने कहा, जिस तरह लोग जवाहरलाल नेहरू, इंदिरा गांधी, रवींद्रनाथ ठाकुर की तस्वीर रखते हैं, उसी तरह ममता की तस्वीर भी देश के हर घर में टांगी जा सकती है।
तृणमूल सांसद ने कहा कि ममता बहुत लोकप्रिय नेता हैं जिन्होंने केंद्र सरकार के नोटबंदी के फैसले का पहले दिन से ही खुलकर विरोध किया।
भाषा