Advertisement

सीबीएसई पाठ्यक्रम विवाद पर एचआरडी मंत्री की सफाई, आरोपों को बताया मनगढ़ंत

केन्द्रीय मानव संसाधन मंत्री रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ ने गुरुवार को कहा कि सीबीएसई के पाठ्यक्रम से...
सीबीएसई पाठ्यक्रम विवाद पर एचआरडी मंत्री की सफाई, आरोपों को बताया मनगढ़ंत

केन्द्रीय मानव संसाधन मंत्री रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ ने गुरुवार को कहा कि सीबीएसई के पाठ्यक्रम से कुछ टॉपिक्स हटाये जाने को लेकर मनगढ़ंत टिप्पणियां कर गलत विमर्श का प्रसार किया जा रहा है।

मंत्री का यह बयान कोरोना वायरस संक्रमण के कारण पैदा हुए हालात के चलते सीबीएसई के पाठ्यक्रम को कम करने संबंधी विवाद के बीच आया है। विपक्ष का आरोप है कि एक खास तरह की विचारधारा को आगे बढ़ाने के लिए भारत के लोकतंत्र और बहुलतावाद संबंधी पाठों को ‘‘हटाया’’ जा रहा है।

निशंक ने इस संबंध में कई ट्वीट किए।

उन्होंने लिखा,‘‘सीबीएसई के पाठ्यक्रम में कुछ टॉपिक्स को हटाये जाने के बारे में बहुत सी मनगढंत टिप्पणियां की जा रही हैं। इन टिप्पणियों के साथ समस्या यह है कि लाेग गलत विमर्श को फैलाने के लिए चुनिंदा विषयों को जोड़कर सनसनीखेज बना रहे हैं।’’

उन्होंने कहा,‘‘राष्ट्रवाद, स्थानीय सरकार, संघवाद आदि तीन-चार टॉपिक्स को छोड़े जाने का गलत मतलब निकाल कर मनगढंत विमर्श बनाना आसान है, विभिन्न विषयों को व्यापक तौर पर देखा जाए तो दिखाई देगा कि सभी विषयों में कुछ चीजों को छोड़ा गया है।’’

मंत्री ने दोहराया कि पाठ्यक्रम में टॉपिक्स को छोड़ना कोरोना वायरस संक्रमण के मद्देनजर उठाया गया कदम है।

उन्होंने कहा,‘‘ जैसा कि सीबीएसई ने साफ किया है कि स्कूलों को एनसीईआरटी वैकल्पिक शैक्षणिक कैलेंडर का पालन करने की सलाह दी गई है और उक्त सभी टॉपिक्स को उसके तहत लाया गया है। कोविड-19 महामारी के कारण उठाया गया यह एक बार का कदम है।’’

उन्होंने कहा,‘‘ इसका एकमात्र उद्देश्य पाठ्यक्रम को 30 प्रतिशत तक कम करके छात्रों के तनाव को कम करना है। यह कदम हमारे ‘‘सिलेबसफॉरस्टूडेंट्स 2020’’ अभियान के माध्यम से शिक्षाविदों से प्राप्त सुझावों पर विचार करके, विभिन्न विशेषज्ञों की सलाह और सिफारिशों पर उठाया गया है।’

उन्होंने ‘‘शिक्षा को राजनीति से दूर ’’ रखने की भी अपील की है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad