Advertisement

लालू के बेटों को है विश्वास, ‘पिता को मिलेगी बेल’

बहुचर्चित चारा घोटाला के देवघर ट्रेजरी से जुड़े मामले में शनिवार को सीबीआई की विशेष अदालत ने सजा का...
लालू के बेटों को है विश्वास, ‘पिता को मिलेगी बेल’

बहुचर्चित चारा घोटाला के देवघर ट्रेजरी से जुड़े मामले में शनिवार को सीबीआई की विशेष अदालत ने सजा का एलान किया। लालू प्रसाद यादव को साढ़े तीन साल की सजा हुई। साथ ही उन पर पांच लाख का जुर्माना भी लगाया है।

फैसले के बाद बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और लालू प्रसाद के बेटे तेजस्वी यादव ने कहा कि न्याय व्यवस्था ने अपना फर्ज निभाया है। अब वे फैसले का अध्ययन करने के बाद हाईकोर्ट में जमानत के लिए अपील करेंगे।

वहीं उनके दूसरे बेटे तेज प्रताप यादव ने कहा, “हमें विश्वास है कि उन्हें (लालू यादव) जमानत मिलेगी। न्याय प्रणाली पर हमें पूरा भरोसा है। हम नहीं झुकेंगे।”


अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad