चीन के वुहान शहर से शुरू हुआ कोरोना वायरस का संक्रमण अब लगभग पूरे देश में अपना पांव पसार चुका है और इस वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या में दिन पर दिन बढ़ोतरी होती जा रही है। देशभर में इस वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 14 लाख 36 हजार के पार पहुंच गई है। covid19india.org के मुताबिक, देश में कोरोना के अब तक 14,36,025 केस दर्ज हो चुके हैं जिनमें 9,18,737 लोग ठीक हो चुके हैं। हालांकि इनमें से 32,812 लोगों की मौत हो चुकी है। देश में अभी 4,84,055 एक्टिव केस हैं। इसी तरह महाराष्ट्र में 24 घंटे में 9,431 नए मामले सामने आने के साथ ही कुल मरीजों की संख्या 3,75,799 हो गई है। वहीं, राजधानी दिल्ली की बात करें तो यहां 1,075 नए मामले आने के बाद कोरोना के कुल मरीजों की संख्या 1,30,606 हो गई है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के रिकॉर्ड 49,931 नए मामले सामने आए हैं। यह एक दिन में संक्रमितों की संख्या में हुई सबसे बड़ी बढ़ोतरी है। इस दौरान 708 लोगों ने इस खतरनाक वायरस से अपनी जान गंवाई है। वहीं, देश में अब तक कुल 14,35,453 लोग कोविड-19 से संक्रमित हो चुके हैं, जिसमें से 9,17,568 मरीजों को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। इसके अलावा देश में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 4,85,114 है। साथ ही इस वायरस से अब तक 32,771 लोगों की मौत हुई है।
महाराष्ट्र में कोरोना के 9 हजार से ज्यादा नए मामले, 267 और मौतें
महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण के नए मामले 9 हजार से अधिक आए हैं। Covid19india.org के मुताबिक राज्य में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 9,431 नए मामले सामने आने के साथ कुल मरीजों की संख्या 3,75,799 पहुंच गई है। इसके साथ-साथ राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण से 267 और लोगों की मौत हुई है, जिससे राज्य में मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 13,656 हो चुका है।
वहीं, मुंबई में कोरोना वायरस के 1,115 नए मामले सामने आने के साथ ही संक्रमितों की संख्या 1,09,161 हो गई है। शहर में महामारी के कारण मरने वालों की संख्या 6,093 हो गई है। वहीं, कोरोना वायरस के 22,536 मरीजों का इलाज चल रहा है। अब तक 80,238 मरीज ठीक हो चुके हैं या उन्हें अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई है।
पुणे में कोरोना के 76,203 मामले
महाराष्ट्र के पुणे जिले में कोरोना वायरस के कुल संक्रमितों की संख्या 76,203 पहुंच गई। कोरोना के कारण अब तक 1,793 लोगों की मौत हो चुकी है।
तमिलनाडु में साढ़े 6 हजार से अधिक नए मामले, 85 की मौत
तमिलनाडु में पिछले 24 घंटे में 6,986 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमितों की संख्या 2,13,723 हो गई है। राज्य में अब तक इस महामारी से 3,494 लोगों की मौत भी हो चुकी है। इसी तरह आंध्र प्रदेश में 7,627 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों का आंकड़ा 96,298 पर पहुंच गया है। केरल में 927 नए मामले सामने आने के बाद कोरोना मरीजों की संख्या 19,026 हो गई है।
दिल्ली में 1,075 नए मामले, 21 लोगों की मौत
राजधानी दिल्ली में भी कोरोना केस कम होने का नाम नहीं ले हा है और पिछले 24 घंटे में 1,075 मामले रिकॉर्ड हुए। इस तरह से दिल्ली में कोरोना के कुल मामले बढ़कर 1,30,606 हो गए हैं। दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 21 मरीजों की मौत भी हुई। इस तरह से दिल्ली में कुल मौत का आंकड़ा 3,827 तक पहुंच गया। हालांकि दिल्ली में अब तक कुल 1,14,875 लोग ठीक हो चुके हैं।
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, महाराष्ट्र, दिल्ली और तमिलनाडु शुरुआत से ही अतिसंवेदनशील हैं। महाराष्ट्र में पहले दिन से ही कोरोना का ग्राफ बढ़ रहा है। जबकि दिल्ली और तमिलनाडु में उतार-चढ़ाव देखने को मिले हैं। यही वजह है कि अप्रैल माह के पहले सप्ताह तक दिल्ली दूसरे स्थान पर थी। इसके बाद मई तक तमिलनाडु और उसके बाद फिर दिल्ली वापस आई थी। अब तमिलनाडु एक बार फिर दूसरे स्थान पर पहुंच गया है।
गुजरात में कोरोना के 1110 नए मामले, 21 और की मौत
गुजरात में भी संक्रमितों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है। राज्य में अब तक 55,822 संक्रमित पाए जा चुके हैं। रविवार को 1110 नए मामले सामने आए। राज्य में 21 नई मौत के साथ अब तक इस वायरस से 2,322 मरीजों की जान जा चुकी है।
उत्तर प्रदेश में तीन हजार से अधिक नए मामले
आबादी के लिहाज से देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में भी कोरोना महामारी पर रोक लगती नजर नहीं आ ही है। नए मामले लगातार बढ़ रहे हैं। राज्य में और 3,260 नए केस मिले हैं और मरीजों का आंकड़ा 66,988 पर पहुंच गया है। राज्य में अब तक 1,426 लोगों की मौत भी हो चुकी है।
असम में कोरोना के 32 हजार से अधिक मामले
असम में शुक्रवार को कोरोना के 1,130 नए मामले दर्ज किए गए हैं। नए आंकड़े के अनुसार राज्य में अब कुल संक्रमितों की संख्या 32,229 हो गई है। जिनमें 8,106 सक्रिय मामले, 24,041 स्वस्थ और 79 मौतें शामिल हैं।
मध्य प्रदेश में 874 नए मामले
मध्य प्रदेश में 874 नए केस के साथ अब तक 27,800 संक्रमित मिल चुके हैं। राजस्थान में 11,32 केस मिले हैं। राज्य में अब तक 36,430 मरीज सामने आ चुके हैं। जबकि, ओडिशा में 1,376 नए मरीजों के साथ 25,389 मरीज संक्रमित पाए जा चुके हैं।
छत्तीसगढ़ में 305 नए मामले
छत्तीसगढ़ में रविवार को कोरोना वायरस के 305 नए मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 7,613 हो गई। राज्य में 2,626 एक्टिव मामले हैं। वहीं, 4944 मरीज ठीक हो चुके हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल गई है। इसके साथ ही राज्य में अब तक इस वायरस से 43 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।
अधिकारियों ने बताया कि राज्य के सभी 28 जिलों में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले दर्ज किए गए हैं। कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के मद्देनजर छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर समेत बिरगांव इलाके में 22 से 28 जुलाई तक सख्त लॉकडाउन की घोषणा की गई है।
कोरोना प्रभावित देशों की सूची में भारत तीसरे स्थान पर
बता दें दुनिया भर में कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित देशों की सूची में भारत तीसरे स्थान पर आ गया है। इस सूची में 43 लाख से ज्यादा संक्रमितों के साथ अमेरिका पहले, ब्राजील (24 लाख 19 हजार से ज्यादा) दूसरे और भारत (14 लाख 36 हजार) तीसरे स्थान पर है।