Advertisement

'गुरमेहर की चिंता नहीं-भाजपा करती है विवाद, शहीद बेटे पर उनकी सरकार का वादा अधूरा'

मेरा बेटा 26 दुश्मनों को मारने के बाद शहीद हुआ था। जब यह घटना घटी उस वक्त केंद्र में सरकार भाजपा की थी। उस दौरान हमसे कई तरह के वादे किए गए थे जो पूरे नहीं हुए और आज जब मेरी पोती गुरमेहर को लेकर विवाद खड़ा किया जा रहा है तब भी सरकार भाजपा की है। यह दर्द है रामजस विवाद में चर्चा आई गुरमेहर कौर के दादा कंवलजीत सिंह का।
'गुरमेहर की चिंता नहीं-भाजपा करती है विवाद, शहीद बेटे पर उनकी सरकार का वादा अधूरा'

दादा अपनी पोती का खुलकर समर्थन कर रहे हैं। उन्‍होंने कहा कि मेरी पोती ने ऐसी कोई बात नहीं की जो देश के खिलाफ हो। उनकी पोती सिर्फ 21 साल की है और लोग जाने क्या-क्या बहस कर रहे हैं। सांसद और मंत्री तक उसके खिलाफ आ गए। ये देशद्रोह का काम है। मुझे अपनी पोती की चिंता नहीं है। अधिक से अधिक वे इसे मार ही डालेंगे।

उन्‍होंने कहा कि पहले भी अपना बेटा करगिल युद्ध के दौरान खो चुका हूं। मुझमें अब खौफ नहीं है।

मेरा मानना है कि काम सही होना चाहिए चाहे वह कांग्रेस की सरकार हो या भाजपा  की। उन्‍होंने कहा कि जब से भाजपा ने सर्जिकल स्ट्राइक की है तबसे कितने जवान शहीद हुए हैं। क्या ये एक के बदले दस सिर लाए हैं।  कहा कि मैं चाहता हूं कि सब कुछ शांत हो जाए। विश्वविद्यालयों में जो झगड़े हो रहे हैं, वे नहीं होने चाहिए।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad