Advertisement

सुप्रीम कोर्ट के पूर्व वकील ने जेट एयरवेज पर उत्पीड़न का लगाया आरोप

सुप्रीम कोर्ट के पूर्व अधिवक्‍ता कंवलजीत सिंह भाटिया ने जेट एयरवेज पर उत्पीड़न का आरोप लगाया है। उन्होंने अपनी फेसबुक पोस्ट में कहा कि 3 मई को दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर जेट एयरवेज के अधिकारियों ने उनकी मां के साथ अभद्रता की और उन्हें प्रताड़ित भी किया।
सुप्रीम कोर्ट के पूर्व वकील ने जेट एयरवेज पर उत्पीड़न का लगाया आरोप

उन्होंने घटना की जानकारी देते हुए कहा कि सुबह 10 बजे उनकी मां का उनके पास फोन आया और कहा कि जेट एयरवेज के अधिकारी विलंब होने की वजह से बोर्ड नहीं करने दे रहे हैं। तो उन्होंने अपनी मां से कहा कि पहले तो आप विनय करो...फिर भी अगर वह बोर्ड नहीं करने दें तो दूसरी फ्लाइट की टिकट बुक करा लो। 

इसके बाद 10 बजकर 35 मिनट पर उनके पास एयरपोर्ट की तरफ से फोन आता है। जिसे सुनकर उनकी पैरों तले जमीन खिसक गई। फोन में बताया जाता है कि उनकी मां एयरपोर्ट के फ्लोर पर बेहोश पड़ी हैं और खून बह रहा है।

भाटिया ने आरोप लगाते हुए कहा कि जब उन्होंने इंचार्ज को कानूनी कार्रवाई करने की धमकी दी तो उस इंचार्ज ने कहा कि जो करना है कर लो हम लोग के खिलाफ पुलिस केस हर दिन होते हैं। 

 

 

 

 

 

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad