इसके साथ ही, सीआईसी ने पीएमओ से यह सिफारिश भी की है कि सुभाष चंद्र बोस से जुड़ी फाइलों को हाल ही में सार्वजनिक किए जाने की तर्ज पर महात्मा गांधी पर भी व्यापक अभिलेख तैयार किए जाएं।
सीआईसी ने कहा कि गांधीजी की हत्या, जांच, मुकदमा, सजा, आधिकारिक पत्राचार और जेएल कपूर आयोग की सिफारिशों पर की गई कार्रवाई से संबंधित रिकार्डों के अभिलेख तैयार करने के लिहाज से उचित नीति बनाने के लिए जरूरी कार्रवाई और सूचना के लिए याचिका पीएमओ को हस्तांतरित की जानी चाहिए।
सीआईसी ने 30 जनवरी, 1948 को महात्मा गांधी की हत्या और उसके बाद जांच और अदालत में चले मुकदमें से संबंधित रिकॉर्ड की मांग वाले आरटीआई आवेदन को पीएमओ को हस्तांतरित कर दिया।
सूचना आयुक्त श्रीधर आचार्युलू ने कहा कि सरकार ने साजिश के कोण और गांधी की हत्या के अन्य पहलुओं की जांच के लिए जेएल कपूर की अध्यक्षता में न्यायिक आयोग का गठन किया था। भाषा