Advertisement

जेट विमान से लेकर कार : माल्या की 700 करोड़ रुपये की संपत्तियां होंगी नीलाम

कारोबारी विजय माल्या के भारत आने के इंतजार में बैठे उन्हें कर्ज देने वाले बैंक तथा कर विभाग के अधिकारी अब उनकी बंद पड़ी किंगफिशर एयरलाइंस की 700 करोड़ रुपये मूल्य की संपत्ति की अगले महीने नीलामी कराने जा रहे हैं। जिन सामानों के लिये समुचित बोली लगाने वालों का इंतजार है, उसमें मुंबई हवाईअड्डे के पास ही स्थित किंगफिशर एयरलाइंस का पुराना मुख्यालय किंगफिशर हाउस, कंपनी की कारेंं एवं कार्यालय फर्नीचर, माल्या का आलीशान जेट, दावतों के आयोजन के लिए मशहूर गोवा में किंगफिशर विला तथा फ्लाई विद गुड टाइम्स समेत कंपनी के कई ब्रांड और टेडमार्क शामिल हैं।
जेट विमान से लेकर कार : माल्या की 700 करोड़ रुपये की संपत्तियां होंगी नीलाम

इन संपत्तियों की नीलामी का यह दूसरा प्रयास है। कंपनी पर हजारों करोड़ रुपए के बकायों की वसूली के प्रयासों के तहत इन सम्पत्तियों की पहले कराई गयी नीलामी ठंडी रही थी। माल्या के निजी जेट विमान की नीलामी सेवा कर विभाग तथा अन्य संपत्तियों की नीलामी बैंक करार रहे हैं जिनका किंगफिशर एयरलाइंस पर बकाया 9,000 करोड़ रुपये से उपर पहुंच गया है। इसमें कर पर ब्याज भी शामिल है।

पूर्व की नीलामी में बोलीदाताओं के नहीं आने के बाद लगभग सभी संपत्तियों के लिये आरक्षित मूल्य को कम कर दिया गया है। भारतीय स्टेट बैंक की अगुवाई में 17 बैंकों का समूह मुंबई में किंगफिशर हाउस, किंगफिशर का लोगो समेत एयरलाइंस का टेडमार्क और ब्रांड की फिर से नीलामी कर रहा है। बैंकों का समूह चार अगस्त को किंगफिशर हाउस की नीलामी करेगा। इसके लिये आरक्षित मूल्य कम कर 135 करोड़ रुपये किया गया है। इससे पहले मार्च में विलेे पार्ले स्थित 17,000 वर्ग फुट में बने इस संपत्ति के लिये 150 करोड़ रुपये आरक्षित मूल्य रखा गया था लेकिन कोई बोलीदाता सामने नहीं आया।

बैंकों ने 13.70 लाख रुपये की कुछ चल संपत्ति भी नीलामी के लिये रखी है। ये संपत्ति किंगफिशर हाउस में पड़ी है। इसकी नीलामी एसबीआई कैप टस्ट 25 अगस्त को करेगी। जो सामान बिक्री के लिये रखेे जाएंंगेे, उसमें आठ कारें टोयोटा, इनोवा, होंडा सिटी, होंडा सिविक तथा टोयोटा कोरोला समेत अन्य शामिल हैं। प्रत्येक कार के लिये कीमत दायरा 90,000 रपये से 2.50 लाख रुपये के बीच है। एसबीआई कैप ट्रस्टी के सार्वजनिक नोटिस के अनुसार इन सामानों की बिक्री व्यक्तिगत आधार पर की जाएगी और आरक्षित मूल्य से कम भाव पर नहीं बेचा जाएगा। भाषा एजेंसी 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad