उत्तर प्रदेश निकाय चुनाव के परिणाम पर बसपा प्रमुख मायावती के बाद समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भी सवाल उठाया और कहा कि वोटिंग मशीन में गड़बड़ी करके भाजपा की चुनाव में जीत हुई है। उन्होंने इस बात को समझाने का प्रयास करते हुए कहा कि जहां जहां ईवीएम नहीं वहां भाजपा काफी पीछे है।
BJP says a total of 16 elections have been held in UP, out of which 14 were won by BJP, 2 by BSP & Congress-SP disappeared. We say that BJP's wining percentage is 46% wherever polls were conducted via EVMs and 15% when it was done via ballot papers.: Akhilesh Yadav, SP in Kolkata pic.twitter.com/n4l1OOaU5U
— ANI (@ANI) December 2, 2017
उन्होंने कहा कि बैलेट पेपर वाले इलाकों में भाजपा को केवल 15 फीसदी सीट मिलीं जबकि ईवीएम वाले इलाकों में 46 फीसदी।
BJP has only won 15% seats in Ballot paper areas and 46% in EVM areas.
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) December 2, 2017
उनके साथ सपा नेता आजम खां ने भी कहा जहां जहां बैलट से चुनाव हुए वहां सपा जीती है। आज कोलकाता में महाजाति सदन में अखिलेश ने ईवीएम और बैलेट पेपर से चुनाव के अंतर के जरिए हार-जीत के समीकरण को समझाने का प्रयास किया।
गुजरात में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर अखिलेश ने कहा कि वह चुनाव प्रचार के लिए गुजरात जाएंगे। लोगों को भाजपा के झूठे प्रचार के बारे में सतर्क करेंगे। अखिलेश ने आगामी लोकसभा चुनाव में सपा के महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने का दावा करते हुए कहा कि यूपी बड़ा क्षेत्र है। वहां 80 लोकसभा सीटें हैं। असली ताकत गरीब किसानों और गांवों में है। भाजपा सरकार के अगर तीन साल के काम का आंकलन करें तो सामने आएगा कि उसने गरीबों के लिए क्या किया। पिछले तीन वर्षों में गरीब और गरीब हुआ है। नोटबंदी व जीएसटी की वजह से रोजगार छीना है। इसने देश की अर्थव्यवस्था को ध्वस्त कर दिया।
अखिलेश ने कहा कि तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी केंद्र सरकार व भाजपा के खिलाफ जो भी लड़ाई लड़ेगी, उसमें सपा उनका साथ देगी। सपा की ओर से प्रदेश की नई कार्यकारिणी समिति के गठन पर चर्चा की गई। इस दौरान अखिलेश ने पार्टी कार्यकर्ताओं से कहा कि केंद्र की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ लडऩे वालों का सपा साथ देगी। उन्होंने केंद्र के नोटबंदी और बिना पूर्व तैयारी के जीएसटी लागू करने के फैसले पर निशाना साधते हुए कहा कि नोटबंदी ने आम जनता की कमर तोड़ दी और उसके बाद जब बिना तैयारी के जीएसटी को लागू किया गया तो यह व्यवसायियों के लिए नुकसानदेह साबित हुआ।
Whenever I have visited Bengal, I have met Didi (Mamata Banerjee). Her secular battle is not hidden from anyone and Samajwadi Party stands with her in her battle: Former UP Chief Minister Akhilesh Yadav in #Kolkata pic.twitter.com/4DVjYU4eDm
— ANI (@ANI) December 2, 2017