Advertisement

'ट्विटर वॉर' में भाजपा नेता हेमंत बिस्वा सरमा का चिदंबरम पर तीखा पलटवार

पिछले जन्म में किए पापों को कैंसर होने की वजह बताने वाले बीजेपी नेता हेमंत बिस्वा सरमा की आलोचना हो...
'ट्विटर वॉर' में भाजपा नेता हेमंत बिस्वा सरमा का चिदंबरम पर तीखा पलटवार

पिछले जन्म में किए पापों को कैंसर होने की वजह बताने वाले बीजेपी नेता हेमंत बिस्वा सरमा की आलोचना हो रही है। 

बुधवार को हेमंत बिस्वा सरमा ने कहा था 'जब हम पाप करते हैं तो भगवान हमें सजा देता है। कई बार किसी युवा को कैंसर हो जाता है या किसी हादसे का शिकार हो जाता है। यह ईश्वर की नाराजगी के कारण होता है।'

अपने इस बयान से बचाव के लिए हेमंत बुधवार से कई ट्वीट कर चुके हैं। उन्होंने इस पूरे मामले में भगवत गीता और राहुल गांधी के पेट डॉग पीडी को भी शामिल कर लिया है। पीडी का वीडियो पिछले दिनों राहुल गांधी ने ट्विटर पर शेयर किया था।

बिस्वा ने एक ट्वीट का जवाब देते हुए अपनी सफाई में लिखा है कि आपको पापों और कर्म में अंतर समझना होगा।राजनीति आती और जाती है लेकिन गीता में जो लिखा है वो मेरे लिए अंतिम सत्य है।

उन्होंने अपने एक और ट्वीट में कांग्रेस नेता पी. चिदंबरम को जवाब देते हुए लिखा कि पीडी (राहुल गांधी का डॉग) विशेषाधिकार प्राप्त लोगों को ही पसंद करता है। इसलिए वह कांग्रेस नेता पी. चिदंबरम लोगों को ही पसंद करता है।

चिदंबरम ने क्या कहा था

असल में हेमंत के कैंसर वाले बयान की आलोचना करते हुए पी. चिदंबरम ने ट्वीट किया 'असम सरकार में मंत्री हेमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि कैंसर पाप करने वालों के लिए न्याय है। पार्टियां बदलने पर ऐसा ही होता है।'

इस पर हेमंत का जवाब

चिदंबरम के इस ट्वीट पर हेमंत ने भी ट्वीट से निशाना साधा है। हेमंत ने ट्वीट किया 'सर, आप कांग्रेस में दोबारा कब आए थे? जितना मैं जानता हूं आप तमिल मनीला कांग्रेस में थे। विशेषाधिकार प्राप्त लोग कुछ भी कर सकते हैं। चिट फंड से लेकर INX मीडिया स्कैम और पार्टी बदलने तक कुछ भी. खैर, पिडी विशेषाधिकार प्राप्त लोगों को ही पसंद करता है।'

हालांकि इससे पहले भी बुधवार को बीजेपी नेता ने चिदंबरम को जवाब दिया था उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा था 'सर, मुद्दे को भटाइए मत। मैंने सीधा कहा था कि हिंदू लोग कर्मों में विश्वास करते हैं और लोग बीमार पिछले जन्म में किए गए पापों के कारण होते हैं। इसमें आप भी विश्वास नहीं करते हैं? मुझे नहीं पता आपकी पार्टी में हिंदू दर्शनशास्त्र की बात होती है या नहीं।'


अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad