Advertisement

मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने कहा, गुजरात में नहीं रिलीज होगी 'पद्मावती'

गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी ने कहा है कि संजय लीला भंसाली निर्देशित फिल्म 'पद्मावती' गुजरात में...
मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने कहा, गुजरात में नहीं रिलीज होगी 'पद्मावती'

गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी ने कहा है कि संजय लीला भंसाली निर्देशित फिल्म 'पद्मावती' गुजरात में रिलीज नहीं की जाएगी। फिल्म के विषय को लेकर राजपूत समुदाय ने आपत्ति दर्ज कराई है और इसे लेकर विवाद खत्म नहीं हो रहा है। हालांकि फिल्म के निर्माता और वितरक वायकॉम 18 मोशन पिक्चर्स की तरफ से फिल्म की रिलीज टाल दी गई है।

भाजपा शासित कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों द्वारा फिल्म के विषय को लेकर सवाल उठाने के बाद गुजरात के मुख्यमंत्री ने इसे लेकर अपनी बात रखी है। गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने बुधवार को कहा कि 'गुजरात सरकार राजपूतों की भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाली फिल्म 'पद्मावती' को राज्य में रिलीज की अनुमति नहीं दे सकती। हम अपने इतिहास के साथ छेड़छाड़ की इजाजत नहीं दे सकते। हम वाक् और अभिव्यक्ति की आजादी में विश्वास रखते हैं, मगर हमारी महान संस्कृति के साथ किसी भी तरह का गलत खिलवाड़  बर्दाश्त नहीं किया जाता है।'


बता दें कि इससे पहले मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मध्य प्रदेश में फिल्म की रिलीज होने पर रोक का एलान कर दिया है। राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे भी कह चुकी हैं कि बिना जरूरी बदलावों के पद्मावती राजस्थान में रिलीज नहीं हो सकती।

वहीं हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा, 'हम सेंसर बोर्ड से फिल्म को मंजूरी के बाद ही कोई फैसला लेंगे। हम किसी की भावनाओं को आहत करने की अनुमति नहीं देंगे। हालांकि हम यह भी सोचते कि सेंसर बोर्ड के फैसले से पहले फिल्म को बैन करना उचित नहीं होगा।'

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad