Advertisement

कांग्रेस का आरोप - इराक में गायब भारतीयों पर सुषमा ने देश को गुमराह किया

इराक में गायब 39 भारतीयों की गुमशुदगी का मामला एक बार फिर गरमा गया है।
कांग्रेस का आरोप - इराक में गायब भारतीयों पर सुषमा ने देश को गुमराह किया

कांग्रेस के नेता प्रताप सिंह बाजवा ने विदेश मंत्री सुषमा स्वराज पर इस मामले में झूठ बोलने का आरोप लगाया है। बाजवा ने ट्वीट किया है कि विदेश मंत्री देश को गुमराह कर रही हैं कि लापता लोग इराक की जेल में बंद हैं जबकि उस जेल को तबाह कर दिया गया है। देश से झूठ बोलने का आरोप लगाने हुए बजवा ने सुषमा स्वराज के खिलाफ विशेषाधिकार हनन का प्रस्ताव लाने की बात भी कही है।

उल्लेखनीय है कि सुषमा स्वराज ने कहा था कि गायब भारतीय इराक की किसी जेल में बंद हो सकते हैं। लेकिन समाचार चैनल इंडिया टुडे ने अपनी पड़ताल में दावा किया है कि मोसुल जेल को आईएसआईएस ने तबाह कर दिया है और वहां किसी के जिंदा बचने की उम्मीद नहीं है।



 


 

 

  

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad