Advertisement

वीडियो में दिखी प्रदर्शनकारी छात्रों के साथ पुलिस की बर्बरता

रोहित वेमुला की आत्महत्‍या को लेकर दिल्‍ली में राष्‍ट्रीय स्‍वयंसेवक संघ (आरएसएस) कार्यालय पर प्रदर्शन करने जा रहे छात्रों के साथ पुलिस की बर्बर मारपीट का वीडियो सामने आया है। पुलिसवालों के साथ सादे कपड़ों में कई लोग भी छात्रों, महिलाओं और पत्रकारों के साथ मारपीट करते नजर आ रहे हैं।
वीडियो में दिखी प्रदर्शनकारी छात्रों के साथ पुलिस की बर्बरता

सोशल मीडिया पर तेजी से फैल रहे इस वीडियो से साफ है कि पुरुष पुलिसकर्मियों ने महिला प्रदर्शनकारियों के साथ भी धक्‍का-मुक्‍की और मारपीट की। 30 सेकेंड के वीडियो में पुलिस के अलावा कुछ दूसरे लोग भी एक युवक को बर्बरता से पीटते दिख रहे हैं जिन्होंने वर्दी नहीं पहनी है। इसी तरह एक पुरुष कांस्टेबल को महिला प्रदर्शनकारी को घसीटते और जमीन पर गिराते देखा जा सकता है।रोहित वेमुला के जन्मदिन पर छात्रों के इस विरोध- प्रदर्शन को कवर करने गए पत्रकार राहुल एम. ने आरोप लगाया है कि पुलिस ने उन्‍हें पीटा और कैमरा तोड़ दिया। यह बताने के बावजूद कि वह पत्रकार हैं और छात्रों के प्रदर्शन को कवर करने आए हैं, पुलिस ने उनके साथ बदसलूकी की।   


गत 30 जनवरी को हैदराबाद यूनिवर्सिटी के शोध छात्र रोहित वेमुला की आत्‍महत्‍या को लेकर कई छात्र संगठनों से जुड़े लोग दिल्‍ली के झंडेवालान स्थित आरएसएस कार्यालय पर प्रदर्शन करने निकले थे। इन्‍हें पुलिस ने कई जगह रोकने की कोशिश की और इसी दौरान प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज हुआ। इसका वीडियो सामने आने के बाद दिल्‍ली पुलिस पर सवालों से घिर गई है। शांतिपूर्वक विरोध-प्रदर्शन करते छात्रों के साथ पुलिस के हिंसक रवैये की कड़ी आलोचना हो रही है। 

 

इस वीडियो में पुलिस के अलावा सादे कपड़ों में कुछ लोग प्रदर्शनकारियों के साथ मारपीट करते दिख रहे हैं। हालांकि, यह स्‍पष्‍ट नहीं है कि ये भी पुलिसकर्मी हैं अथवा किसी संगठन के कार्यकर्ता। दिल्ली पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने पीटीआई को बताया कि वीडियो की जांच की जा रही है।

 

दिल्‍ली पुलिस के डीसीपी (सेंट्रल) परमादित्‍य ने पीटीआई को बताया कि कोई भी प्रदर्शनकारी हिरासत में नहीं लिया गया और कतई बलप्रयोग नहीं हुआ है। लेकिन यह वीडियो वाकई में सही है तो पुलिस के बलप्रयोग नहीं करने के दावे की पाेल खोल रहा है।  

 

 

 प्राइवेट आर्मी की तरह प्रयोग हो रही दिल्ली पुलिस: केजरीवाल 

दिल्ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट किया कि भाजपा व आरएसएस विरोधियों को सबक सिखाने के लिए दिल्‍ली पुलिस का अपनी प्राइवेट आर्मी की तरह इस्तेमाल कर रहे हैं।  आप की दिल्ली इकाई के संयोजक दिलीप पांडे ने ट्विटर पर लिखा, भारतीय राजनीति का स्तर कितना नीचे चला गया है। पुरूष पुलिसकर्मियों ने महिला प्रदर्शनकारियों को पीटा, आरएसएस कार्यकर्ता भी दिल्ली पुलिस के साथ बर्बरता में शामिल थे।

 

 

 

 

 

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad