सोशल मीडिया पर तेजी से फैल रहे इस वीडियो से साफ है कि पुरुष पुलिसकर्मियों ने महिला प्रदर्शनकारियों के साथ भी धक्का-मुक्की और मारपीट की। 30 सेकेंड के वीडियो में पुलिस के अलावा कुछ दूसरे लोग भी एक युवक को बर्बरता से पीटते दिख रहे हैं जिन्होंने वर्दी नहीं पहनी है। इसी तरह एक पुरुष कांस्टेबल को महिला प्रदर्शनकारी को घसीटते और जमीन पर गिराते देखा जा सकता है।रोहित वेमुला के जन्मदिन पर छात्रों के इस विरोध- प्रदर्शन को कवर करने गए पत्रकार राहुल एम. ने आरोप लगाया है कि पुलिस ने उन्हें पीटा और कैमरा तोड़ दिया। यह बताने के बावजूद कि वह पत्रकार हैं और छात्रों के प्रदर्शन को कवर करने आए हैं, पुलिस ने उनके साथ बदसलूकी की।
My story on how @DelhiPolice assaulted students,journalists, thrashed my camera & bruised me https://t.co/GVGBGr4hvk pic.twitter.com/tvARJRAyRu
— Rahul M (@twrahul) January 31, 2016
गत 30 जनवरी को हैदराबाद यूनिवर्सिटी के शोध छात्र रोहित वेमुला की आत्महत्या को लेकर कई छात्र संगठनों से जुड़े लोग दिल्ली के झंडेवालान स्थित आरएसएस कार्यालय पर प्रदर्शन करने निकले थे। इन्हें पुलिस ने कई जगह रोकने की कोशिश की और इसी दौरान प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज हुआ। इसका वीडियो सामने आने के बाद दिल्ली पुलिस पर सवालों से घिर गई है। शांतिपूर्वक विरोध-प्रदर्शन करते छात्रों के साथ पुलिस के हिंसक रवैये की कड़ी आलोचना हो रही है।
Watch shocking video. Not just Del police but also some in plain clothes together thrash a protestor #RohithVemula https://t.co/A7UJpD1wkK
— Shekhar Gupta (@ShekharGupta) February 1, 2016
इस वीडियो में पुलिस के अलावा सादे कपड़ों में कुछ लोग प्रदर्शनकारियों के साथ मारपीट करते दिख रहे हैं। हालांकि, यह स्पष्ट नहीं है कि ये भी पुलिसकर्मी हैं अथवा किसी संगठन के कार्यकर्ता। दिल्ली पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने पीटीआई को बताया कि वीडियो की जांच की जा रही है।
Brutality by @DelhiPolice against #journalists doing their job. Hope Mr. @BhimBassi sends him an apology and camera. https://t.co/Srcx9Cm99h
— Neelesh Misra (@neeleshmisra) January 31, 2016
दिल्ली पुलिस के डीसीपी (सेंट्रल) परमादित्य ने पीटीआई को बताया कि कोई भी प्रदर्शनकारी हिरासत में नहीं लिया गया और कतई बलप्रयोग नहीं हुआ है। लेकिन यह वीडियो वाकई में सही है तो पुलिस के बलप्रयोग नहीं करने के दावे की पाेल खोल रहा है।
प्राइवेट आर्मी की तरह प्रयोग हो रही दिल्ली पुलिस: केजरीवाल
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट किया कि भाजपा व आरएसएस विरोधियों को सबक सिखाने के लिए दिल्ली पुलिस का अपनी प्राइवेट आर्मी की तरह इस्तेमाल कर रहे हैं। आप की दिल्ली इकाई के संयोजक दिलीप पांडे ने ट्विटर पर लिखा, भारतीय राजनीति का स्तर कितना नीचे चला गया है। पुरूष पुलिसकर्मियों ने महिला प्रदर्शनकारियों को पीटा, आरएसएस कार्यकर्ता भी दिल्ली पुलिस के साथ बर्बरता में शामिल थे।
Del pol being used by BJP/RSS as their pvt army to terrorize n teach lesson to anyone opposing BJP/RSS. I strongly condemn attck on students
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) February 1, 2016