इस मौके पर अलजीरिया राजतंत्र के राजदूत हमजा याहिया चेरिफ ने कहा कि मौजूदा वक्त में मानवाधिकार एवं शांति के बीच आने वाली अड़चनों पर विचार करने का है। अंगोला के प्रथम सचिव होजे एवरेस्तो के अनुसार मानवाधिकारों का संरक्षण और सामाजिक न्याय में बढ़ोतरी कर गरीबी और भेदभाव को दूर किया जा सकता है। इस मौके पर बोसनिया और हरजेगोविना के राजदूत डॉ.साबीत सुबेसिच ने कहा कि वास्तविकता में तो सुरक्षा न्याय पर निर्भर है। उन्होंने कहा कि जब तक मानवाधिकारों को पूर्ण मान्यता नहीं मिलती तब तक मानव अधिकारों का पूर्ण विकास संभव नहीं।