Advertisement

मानवाधिकार दिवसः दुनिया में सभी को भर पेट रोटी मिले और सामाजिक न्याय हो

आज विश्व मानवाधिकार दिवस के मौके पर विश्व खाद्य कार्यक्रम के भारत में कार्यकारी निदेशक डॉ. हमीद नूरू ने कहा कि उत्तर प्रदेश के बुंदेलखंड इलाके में भुखमरी से जूझ रहे लोगों के लिए जल्द कार्यक्रम लॉन्च किए जाएंगे। नूरु का कहना है कि मानवाधिकारों में अहम है कि सारी दुनिया में सभी को भर पेट खाना मिले। फिर वह चाहे किसी भी धर्म, जाति, देश का हो। यहां तक कि वह आतंकवादी हो या न हो, इससे फर्क नहीं पड़ता लेकिन भोजन मिलना उसका मूलभूत अधिकार है। नुरु विश्व मानवाधिकार दिवस के मौके पर इंडिया इंटरनेशनल सेंटर में इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ ह्यूम्न राइट्स की ओर से आयोजित कार्यक्रम में बोल रहे थे।
मानवाधिकार दिवसः दुनिया में सभी को भर पेट रोटी मिले और सामाजिक न्याय हो

इस मौके पर अलजीरिया राजतंत्र के राजदूत हमजा याहिया चेरिफ ने कहा कि मौजूदा वक्त में मानवाधिकार एवं शांति के बीच आने वाली अड़चनों पर विचार करने का है। अंगोला के प्रथम सचिव होजे एवरेस्तो के अनुसार मानवाधिकारों का संरक्षण और सामाजिक न्याय में बढ़ोतरी कर गरीबी और भेदभाव को दूर किया जा सकता है। इस मौके पर बोसनिया और हरजेगोविना के राजदूत डॉ.साबीत सुबेसिच ने कहा कि वास्तविकता में तो सुरक्षा न्याय पर निर्भर है। उन्होंने कहा कि जब तक मानवाधिकारों को पूर्ण मान्यता नहीं मिलती तब तक मानव अधिकारों का पूर्ण विकास संभव नहीं।

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad