Advertisement

दिल्‍ली में झूठी निकली फायरिंग की अफवाह, हाई अलर्ट

पंजाब में आतंकी हमले के बाद राजधानी दिल्‍ली को हाई अलर्ट पर रखा गया है। इस बीच दिल्‍ली के कनॉट प्‍लेस और संसद के नजदीक की अफवाह फैली जो गलत साबित हुईै।
दिल्‍ली में झूठी निकली फायरिंग की अफवाह, हाई अलर्ट

नई दिल्‍ली। दिल्‍ली पुलिस के अधिकारियों ने बताया कि संसद भवन के पास कोई फायरिंग नहीं हुई है। यह महज अफवाह थी। बाद में पता चला कि विजय चौक के पास एक मोटरसाइकिल से तेज आवाज निकलने को कुछ लोगों ने फायरिंग समझकर अफवाह फैलानी शुरू कर दी। दिल्‍ली पुलिस ने इसे कोरी अफवाह करार दिया है। 

पंजाब हमले के मद्देनजर दिल्‍ली के महत्‍वपूर्ण और संवदेनशील इलाकों की चौकसी बढ़ा दी गई है। दिल्‍ली पुलिस के पीआरओ राजन भगत ने बताया कि पुलिस अध्‍ािकारियों को चौकन्‍ना रहने के लिए अलर्ट कर दिया गया है। रेलवे स्‍टेशन, हवाई अड्डे और मेट्रो स्‍टेशनों पर सुरक्षा बढ़ाई गई है। 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad