Advertisement

पटियाला हाउस कोर्ट में वकीलों ने छात्रों, पत्रकारों को पीटा

पटियाला हाउस अदालत के अंदर और बाहर वकीलों के कपड़े पहने लोगों के एक समूह ने आज छात्रों और मीडियकर्मियों सहित कम से कम छह लोगों को पीट दिया। इसी अदालत में जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) छात्र संघ के अध्यक्ष कन्हैया कुमार के खिलाफ देशद्रोह के मामले की सुनवाई होनी थी।
पटियाला हाउस कोर्ट में वकीलों ने छात्रों, पत्रकारों को पीटा

अदालत में सुनवाई से पहले यह झड़प उस समय हुई जब वकील बताए जा रहे कुछ लोग अदालती कक्ष में घुसे और ज्यादातर जेएनयू के छात्रों, वकीलों एवं मीडियाकर्मियों से कथित रूप से धक्का मुक्की करने लगे और उनसे परिसर छोड़कर जाने के लिए कहने लगे।उन्होंने नारे लगाए, आप (जेएनयू) राष्ट्रविरोधी और आतंकवादी पैदा करते हैं। आपको देश से बाहर होना चाहिए। हिन्दुस्तान जिंदाबाद, जेएनयू को बंद करो। इसके बाद उन्होंने छात्रों और शिक्षकों को बाहर की तरफ धक्का दिया।

एआईएसएफ के अध्यक्ष वलीउल्लाह कादरी ने संवाददाताओं से कहा, जब कार्यवाही चल रही थी, वकीलों वाला गाउन पहने कुछ लोगों ने पहले हमसे अपशब्द कहना शुरू किया। और फिर अचानक उनमें से कुछ बिना किसी उकसावे के हमें बुरी तरह पीटने लगे। उन्होंने हमसे धक्का मुक्की की और छात्राओं सहित हमें पीटा।

वित्त मंत्री अरूण जेटली द्वारा दायर मानहानि मामले की सुनवाई के संबंध में अदालत परिसर में आए एक भाजपा विधायक ने भाकपा के कार्यकर्ता माने जाने वाले अमीक जमाई से कथित रूप से धक्का मुक्की की।

 

 

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad