Advertisement

महाराष्ट्र के मंत्री कुपोषण से बच्चों की मौत पर बोले, होने दो मौतें

महाराष्ट्र के आदिवासी विकास मंत्री विष्णु सावरा ने कुपोषण से हुई बच्‍चों की मौत पर लापरवाही भरा बयान दिया है। उन्‍होंन कहा है कि 'कुपोषण से 600 बच्चों की मौत हुई हैं तो होने दो।' ऐसा गैरजिम्मेदाराना बयान आने के बाद विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष ने सीएम से उन्हें मंत्रिमंडल से निकालने की मांग की है।
महाराष्ट्र के मंत्री कुपोषण से बच्चों की मौत पर बोले, होने दो मौतें

सीएम ने सावरा से मामले पर सिर्फ सफाई मांगी है। पालघर जिले के डेढ़ वर्षीय सागर की 30 अगस्त को कुपोषण से मौत हो गई थी। आदिवासी विकास मंत्री एवं पालघर जिले के प्रभारी मंत्री सावरा घटना के 15 दिन बाद पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे थे।

बेटा खोने वाली मां ने मंत्री को दरवाजे पर देख सवालों की झड़ी लगा दी तो मंत्री काफिले के साथ बैरंग लौटने लगे। इस पर वहां इकट्‌ठा लोगों ने कहा कुपोषण से जिले में 600 बच्चों की मौत हो गई है। तुम अब आ रहे हो?  जवाब में मंत्री बोले होने दो मौतें। 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad