Advertisement

आर्ट ऑफ लिविंग कार्यक्रम पर 120 करोड़ जुर्माने की सिफारिश

नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल की ओर से नियुक्त समिति ने यमुना के किनारे आगामी कार्यक्रम से होने वाले संभावित नुकसान के लिए श्री श्री रविशंकर के आर्ट ऑफ लिविंग फाउंडेशन पर 120 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाने की सिफारिश की है। आर्ट ऑफ लिविंग फाउंडेशन ने 11 से 13 मार्च तक यमुना किनार कार्यक्रम करने की योजना बनाई है।
आर्ट ऑफ लिविंग कार्यक्रम पर 120 करोड़ जुर्माने की सिफारिश

 समिति में प्रोफेसर एके गोसाईं, प्रो. बृज गोपाल, प्रो. सीआर प्रभु और जल संसाधन मंत्रालय के सचिव शशि शेखर शामिल हैं जिन्होंने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि कार्यक्रम से पर्यावरण को गंभीर नुकसान हो सकता है।

रिपोर्ट के मुताबिक, कार्यक्रम से पहले फाउंडेशन द्वारा जुटाई गई राशि से इस जुर्माना राशि को अलग रखना होगा जिस पर एनजीटी की ‌नजर रखी जाएगी। यमुना किनारे होने वाली क्षति की भरपाई एक साल के अंदर की जानी चाहिए। रिपोर्ट में कार्यक्रम रद्द करने की सिफारिश नहीं की गई है लेकिन बताया गया है कि 35 लाख लोगों की उपस्थिति से पर्यावरण को यहां जबर्दस्त नुकसान होने वाला है। समित‌ि ने अदालत में हलफनामे के जरिये आयोजकों से संशोधित कार्यक्रम और विस्तृत स्‍थल नक्‍शा पेश करने की मांग की है। 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad