Advertisement

अपने लगाए पौधे की मौत पर इस स्कूल से कट जाता है नाम

शिक्षा के नाम पर जकल तरह-तरह के प्रयोग किए जा रहे हैं। छत्तीसगढ़ के सरगूजा जिले के गांव बढ़गई में एक अनूठा स्कूल है। यहां फीस के तौर पर बच्चे के माता-पिता से एक पौधा लगवाया जाता है और उस पौधे की देखरेख का जिम्मा भी उन्ही को दिया जाता है। अगर पौधा सूख जाए या मर जाए तो स्कूल से बच्चे का नाम काट दिया जाता है।
अपने लगाए पौधे की मौत पर इस स्कूल से कट जाता है नाम

 

शिक्षा कुटीर नामक स्कूल की प्रिंसीपल जानसी सिन्हा का कहना है कि हालांकि अभी तक ऐसा नहीं हुआ है कि पौधा सूखने पर स्कूल से किसी बच्चे का नाम काटना पड़ा हो। वह बताती हैं ’यह तो हमने छात्रो को डराने के लिए बोला है ताकि वह ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाएं। अगर कभी उनके लगाए पौधे सूखेंगे भी तो हम उनसे दूसरा पौधा लगवा लेंगे। इस शर्त के पीछे मंशा यह है कि छत्तीसगड़ अब पहले जैसा हरा नहीं रहा। पहाड़ खाली हो गए हैं। हम चाहते हैं कि हमारे पहाड़ फिर से हरे हो जाएं।’ सिन्हा का कहना है कि पौधे भी स्कूल ही उपलब्ध करवा रहा है और स्कूल के पीछे खाली जमीन या कुछ दूरी पर एक पहाड़ पर पौधे लगवाए जाते हैं।

 

शिक्षा कुटीर में आदिवासी अंचल के गरीब एवं आदिवासी समाज के बच्चे आते हैं। अंग्रेजी माध्यम में निःशुल्क शिक्षा दी जा रही है। पूरे देश में बस्ते के बोझ को कम करने पर भी जोर दिया जा रहा है। शिक्षा कुटीर भी ‘बैगलेस’ स्कूल है, जहां बच्चों के बैग स्कूल में ही रखे जाते हैं। बच्चों को पढ़ाने के लिए आसपास के ही दो शिक्षिकाएं आती हैं, वे केवल अपने आने-जाने का खर्चा ही स्कूल से ले रहीं हैं।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad