Advertisement

कोझिकोड़ में बना देश का पहला जेंडर पार्क, राष्ट्रपति करेंगे उद्घाटन

राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी 27 फरवरी को कोझीकोड़ में भारत के पहले लिंग समानता आधारित केन्द्र जेंडर पार्क का उद्घाटन करेंगे।
कोझिकोड़ में बना देश का पहला जेंडर पार्क, राष्ट्रपति करेंगे उद्घाटन

लैंगिक समानता पर आधारित देश का पहला जेंडर पार्क, लैंगिक मुद्दों के समाधान के लिए सरकार, शिक्षाविदों और नागरिक समाज को एक मंच पर साथ लाने के लिए केरल सरकार के सामाजिक न्याय विभाग की एक पहल है। पार्क के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डा. पी. टी. एम. सुनीश ने एक विज्ञप्ति में कहा कि देश में पहली बार इतने बड़े पैमाने पर ऐसी पहल की गई है और यह लैंगिक असमानता घटाने में वैश्विक सूचना एवं अनुभवों को साझा करने के लिए माहौल तैयार करेगा।

 

समावेशी समाज सुनिश्चित करने में केंद्र और राज्य सरकारों के प्रयासों में सहयोग के तहत पार्क में एक जेंडर इंस्टीट्यूट स्थापित किया जाएगा जो अनुसंधान तैयार करने और क्षमता विकास करने पर ध्यान केंद्रित करेगा। सुनीश ने कहा कि राज्य सरकार की 2015 की लिंग एवं ट्रांसजेंडर नीतियों के अनुसार सभी तीनों लिंगों से संबंधित मुद्दों को शामिल किया जाएगा। केरल के राज्यपाल पी सदाशिवम, मुख्यमंत्री ओमन चांडी और भारत, श्रीलंका, मालदीव तथा भूटान में संयुक्त राष्ट्र की महिलाओं की प्रतिनिधि रेबेका रेचिमन टवारेस उद्घाटन समारोह में हिस्सा लेंगे।

 

राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी यूएल साइबर पार्क का भी उद्घाटन करेंगे। अपनी यात्रा के दौरान वह केरल को एक डिजिटल राज्य घोषित करेंगे और डिजिटल एम्पावर कैंपेन का शुभारंभ करने के साथ ही कनीवू (करूणामय केरल) योजना की शुरूआत की भी घोषणा करेंगे।

 

 

Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad