Advertisement

गोरक्षा के नाम पर हिंसा के विरोध में प्रदर्शन, जुनैद और पहलू खान के परिजन भी हुए शामिल

देश भर में गोरक्षा के नाम पर बढ़ रही हिंसक घटनाओं के विरोध में रविवार को प्रदर्शन किया गया।
गोरक्षा के नाम पर हिंसा के विरोध में प्रदर्शन, जुनैद और पहलू खान के परिजन भी हुए शामिल

दिल्ली के जंतर-मंतर पर एकत्रित लोगों ने ऐसी घटनाओं का विरोध किया। बता दें गोरक्षा के नाम पर भीड़ द्वारा हिंसा और हाल ही में जुनैद की हत्या को लेकर इस प्रदर्शन में लोगों में काफी आक्रोश है।

जंतर-मंतर पर भीड़ की हिंसा के खिलाफ आवाज उठाई गई। इस विरोध प्रदर्शन में जुनैद के परिवार के अलावा पहलू खान और नजीब अहमद के परिवारों ने भी हिस्सा लिया। लोगों ने गाय के नाम पर हो रही हिंसा के खिलाफ प्रधानमंत्री के बयान को महज दिखावा बताया।

गौरतलब है कि एक सर्वे के मुताबिक पिछले एक साल में गाय को लेकर हिंसा के 63 मामले हुए, जिनमें 28 लोग मारे गए। जिसमें मरने वालों में 24 मुस्लिम थे।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad