चक्रवाती तूफान ओखी की वजह से तमिलनाडु और केरल में मौत का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है। पीटीआई के मुताबिक, यह तूफान अब लक्षद्वीप पहुंच चुका है।
तमिलनाडु और केरल में चक्रवाती तूफ़ान ओखी के गुज़रने से यहां जानमाल का काफी नुकसान हुआ है। दोनों राज्यों में भारी बारिश और तेज आंधी के चलते 13 लोगों की मौत हो गई। इस तूफान के बाद से कई मछुआरे अब तक लापता हैं जिनकी तलाश जारी है।
वहीं भारत के निचले इलाके पूरी तरह पानी में डूब गए हैं। भारतीय वायुसेना ने केरल के समुद्र में लापता 30 मछुआरों की तलाश और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया है। शुक्रवार को नेवी और कोस्ट गार्ड्स ने त्रिवेंद्रम के पास फंसे 59 मछुआरों को बचाया गया। सरकार ने 29 रिहैबलिटेशन सेंटर बनाए हैं।
Kerala: Visuals of water logging from #Kochi. #CycloneOckhi pic.twitter.com/tSezH3T3OJ
— ANI (@ANI) December 2, 2017
चक्रवात ओखी के कारण अगले 24 घंटों में तमिलनाडु और केरल के कुछ स्थानों पर मूसलाधार बारिश के पूर्वानुमान को देखते हुए केंद्रीय जल आयोग ने आज कहा कि बारिश से दोनों प्रांतों के दक्षिणी हिस्सों में बहने वाली नदियों में जल स्तर काफी बढ़ सकता है।
Kerala: Locals evacuated to rehabilitation centre in Kochi's Chellanam. #CycloneOckhi pic.twitter.com/iAwj7Q7g94
— ANI (@ANI) December 2, 2017
वहीं केरल में राहत कार्य पर्याप्त ना होने की वजह से लोग सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं।
Kerala: Locals in Thiruvananthapuram's Poonthura came out in protest alleging rescue operations have been inadequate #CycloneOckhi pic.twitter.com/hFSbbfT9Mv
— ANI (@ANI) December 2, 2017
विपक्षी कांग्रेस और भाजपा ने एहतियाती उपाय शुरू करने तथा उग्र समुद्र में फंसे मछुआरों को बचाने के लिए बचाव अभियान आरंभ करने में कथित देरी को लेकर एलडीफ सरकार की आलोचना की।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के राजशेखरन ने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह तथा रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने केंद्र की ओर से बचाव अभियान में उन्हें जरूरी सहायता का आश्वासन दिया है। लक्षद्वीप के सांसद पीपी मोहम्मद फैजल ने कहा कि कल्पनी और मिनीकॉय द्वीप चक्रवात से बुरी तरह से प्रभावित हुए हैं लेकिन किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
मौसम विभाग के ताजा बुलेटिन के मुताबिक, चक्रवात अगले 24 घंटे के दौरान और तीव्र हो सकता है।