हरियाणा में पानीपत के इसराना विधानसभा के गांव चमराडा में एक कार्यक्रम समाप्त कर निकल रही हरियाणवी गायिका व डांसर हर्षिता दहिया की गोली मारकर हत्या कर दी गई। हर्षिता को 4 गोली मारकर हमलावर फरार हो गए। हर्षिता वैगनआर गाड़ी से अपने साथियों के साथ कहीं जा रही थी। हत्या के कारणों का अभी पता नहीं चला है।
अब इस मामले में उसकी बहन लता ने सनसनीखेज आरोप लगया है। लता का कहना है, ‘मेरे पति ने हर्षिता की हत्या करवाई है क्योंकि वह मेरी मां की हत्या की गवाह थी।‘
एएनआई के मुताबिक, लता ने अपने पति दिनेश यानी हर्षिता के जीजा पर गंभीर आरोप लगाए हैं, जो इन दिनों जेल में बंद है। दिनेश पर हर्षिता से रेप करने और हर्षिता की मां की हत्या का भी आरोप है। उसने लता को भी धमकी दी थी।
She was killed by my husband because she was a witness in my mother's murder case: Lata, sister of local singer & dancer Harshita Dahiya pic.twitter.com/mSBX0IYBHi
— ANI (@ANI) October 18, 2017
पानीपत पुलिस के डीएसपी देसराज ने बताया कि हर्षिता दहिया के शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा गया है। उसके परिजनों से संपर्क करके सूचना दे दी गई है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक हर्षिता ने अपने फेसबुक में वीडियो पोस्च र पहले ही बताया दिया था कि उसकी जान को खतरा है, उसे लगातार धमकियां मिल रही है।
हमलावर काले रंग की फोर्ड फिगो कार में आए थे। वारदात से पहले वे लोग चमराडा गांव में भी देखे गए थे। जब हर्षिता वहां से चली तो उन लोगों ने उसका पीछा करना शुरू कर दिया।
पानीपत के पास इसराना में एक कार ने उन्हें ओवरटेक किया। कार में सवार तीन अन्य लोगों को नीचे उतारकर हर्षिता को गोली मार दी।
हर्षिता मूल रूप से हरियाणा के सोनीपत के नाहरा गांव की रहने वाली थी.। वह अपनी मौसी के पास दिल्ली के नरेला में रहती थी। हर्षिता का खरखौदा के दो कलाकारों से विवाद था। दोनों म्यूजिक कंपनी चलाते हैं। विवाद होने पर दोनों ने हर्षिता को धमकी दी थी। इस पर 12 अक्टूबर को हर्षिता ने खाप को एकत्रित होने के लिए कहा था।
हर्षिता ने कही थी धमकी मिलने की बात
हर्षिता ने कहा था, 'कुछ दिन पहले तक बहन कहने वाले आज मुझे पीठ पीछे धमकी दे रहे हैं। हिम्मत है तो सामने आएं। वह कहते हैं कि 376 और 302 से नहीं डरते। मैं भी धारा 302 से नहीं डरती। मुझे अनाथ बता रहे हैं। हां, मैं अनाथ हूं। इसका फायदा उठाऊंगी। मैं धारा-302 लगवाकर जेल जाऊंगी, क्योंकि मेरे पीछे रोने वाली मां नहीं है।'
पुलिस ने कहा कि हम पता लगा रहे हैं कि हर्षिता को कौन धमकी दे रहा था। हमलावरों की तलाश में पुलिस की कई टीमें जुटी हैं।