जानकारी के अनुसार आईआईटी कैम्पस में करीब 50 छात्रों ने बीफ पार्टी की। जारी किए गए तस्वीर में छात्रों को कैंपस के लॉन में बैठकर बीफ खाते हुए देखा जा सकता है।
Cattle ban outrage: After Kerala, 'beef fest' organised in IIT Madras #beefban
Read @ANI_news story -> https://t.co/4rGmP64uGk pic.twitter.com/K9WQOanAcY
— ANI Digital (@ani_digital) 29 May 2017
गौरतलब है कि केरल के कन्नूर में यूथ कांग्रेस के कुछ कार्यकर्ताओं ने पशुओं की बिक्री पर प्रतिबंध लगने के विरोध में सार्वजनिक एक जानवर को काटा था। जिसके बाद कांग्रेस के कार्यकर्ता रिजिल मुकुलटी और उसके सहयोगियों के खिलाफ शनिवार को मामला दर्ज किया गया था। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने भी इस घटना की निंदा की थी। घटना के बाद कांग्रेस ने अपने चार कार्यकर्ताओं को निलंबित कर दिया है।
बता दें कि तमिलनाडु की प्रमुख विपक्षी पार्टी डीएमके के नेता एमके स्टालिन भी 31 मई को बैन के विरोध में चेन्नई में प्रदर्शन करेंगे।