Advertisement

‘मेरी बेटी को उसके पति ने तीन तलाक दिया और कहा कि कोई कानून उसे नुकसान नहीं पहुंचा सकता’

तीन तलाक को लेकर पूरे देश में बहस चल रही है। जहां सुप्रीम कोर्ट के द्वारा इसे असंवैधानिक करार दिया गया...
‘मेरी बेटी को उसके पति ने तीन तलाक दिया और कहा कि कोई कानून उसे नुकसान नहीं पहुंचा सकता’

तीन तलाक को लेकर पूरे देश में बहस चल रही है। जहां सुप्रीम कोर्ट के द्वारा इसे असंवैधानिक करार दिया गया है वहीं लोकसभा के द्वारा तीन तलाक के खिलाफ विधेयक भी पारित हो चुका है। लेकिन फौरन तीन तलाक के मामले अब तक सामने आ रहे हैं। ताजा मामला उत्तर प्रदेश के बरेली का है। जहां एक महिला ने अपने पति पर तीवन तलाक देने का आरोप लगाया है।

बरेली की महिला तरन्नुम का कहना है कि उसके पति ने उससे 50 हजार रूपये नकद मांगे और मारपीट भी की। जिसके बाद उसने तीन तलाक दे दिया।

तरन्नुम के पिता ने बताया,  “मेरी बेटी को उसके पति ने तीन तलाक दिया और कहा कि कोई कानून उसे नुकसान नहीं पहुंचा सकता।”

पिछले दिनों यूपी के ही रामपुर और गोंडा जिले से तीन तलाक की दो चौंका देने वाली घटनाएं सामने आईं। गोंडा जिले की एक महिला ने अपनी दिव्यांग बेटी के लिए पति से पैसा मांगा तो उसने फोन पर ही तीन तलाक दे दिया। उधर, रामपुर जिले में एक पति ने केवल इसलिए अपनी बीबी को तीन तलाक दे दिया क्योंकि वह सांवली थी। तीन तलाक की ये घटनाएं ऐसे समय पर सामने आई हैं, जब इसके खिलाफ कानून बनाने की कवायद जोरो पर है।

 

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad