Advertisement

संसद में गूंजा IT रेड का मुद्दा, कांग्रेस के आरोपों पर जेटली बोले- रिजॉर्ट पर नहीं पड़ा छापा

बुधवार को राज्यसभा में कर्नाटक के ऊर्जा मंत्री डीके शिवकुमार के घर और रिसॉर्ट पर हुए छापेमारी के मुद्दे को लेकर विपक्ष ने जमकर हंगामा किया।
संसद में गूंजा IT रेड का मुद्दा, कांग्रेस के आरोपों पर जेटली बोले- रिजॉर्ट पर नहीं पड़ा छापा

राज्यसभा में रेड के मुद्दों पर विपक्ष के आरोपों के बाद वित्तमंत्री अरुण जेटली ने कहा कि जहां पर कांग्रेस के विधायक छुपे हैं, वहां पर कुछ नहीं हुआ है। सिर्फ एक मंत्री के घर पर छापा पड़ा है, रिजॉर्ट पर छापा नहीं पड़ा है। जेटली ने कहा कि रेड सिर्फ वहीं नहीं, बल्कि 39 जगहों पर पड़े हैं। वित्त मंत्री ने अंत में कहा कि इस कार्रवाई को गुजरात के किसी चुनाव या राजनीति से जोड़कर नहीं बल्कि आर्थिक अपराध के खिलाफ हुई कार्रवाई के तौर पर देखा जाना चाहिए।

 


इससे पहले कांग्रेस नेता आनंद शर्मा ने कहा कि इस छापे की टाइमिंग और जगह सवाल खड़े करती है। उन्होंने कहा कि ये कोई संजोग नहीं है कि इस तरह के छापे पड़े। वहीं, कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद ने भी कहा कि विधायकों को डराने धमकाने के लिए एजेंसियों का इस्तेमाल हो रहा है। ये लोकतंत्र के खिलाफ है। 15 करोड़ रुपये का ऑफर देने का आरोप आपकी (भाजपा) पार्टी पर है हमारी पार्टी पर नहीं, तो रेड भी उन पर करो। कोई भी चुनाव बिना भय के और निष्पक्ष होना चाहिए। डर और भय एक राज्य से दूसरे राज्य तक भी पहुंच गया। वहां भी पीछा नहीं छोड़ा।

आजाद ने कहा कि इस तरह के माहौल से राज्यसभा के चुनाव को प्रभावित करने की कोशिश की जा रही है। चुनाव आयोग को सही चुनाव करवाने की जिम्मेदारी लेनी चाहिए।

सदन में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने भी कहा कि पहले गुजरात में डराया और अब बेंगलुरु में डरा धमका रहे हैं। एक राज्यसभा चुनाव जीतने के लिए राजनीतिक बदले की कार्रवाई की जा रही है।

बता दें कि बुधवार सुबह 7 बजे आयकर विभाग ने ईगलटन रिजॉर्ट पर छापेमारी की। इस दौरान विभाग ने कर्नाटक के ऊर्जा मंत्री डीके शिवकुमार के ठिकानों पर भी छापामारी की कार्रवाई की है। पिछले दिनों गुजरात कांग्रेस के 44 विधायकों को बेंगलुरु के ईगलटन रिजॉर्ट में भेजा गया था।  

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad