भाजपा सांसद वरुण गांधी ने अपनी दादी, कांग्रेस नेता और दिवंगत प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की 100वीं जयंती पर आज उनकी प्रशंसा करते हुए उन्हें ‘‘देश की मां’’ बताया।
वरुण गांधी ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘सभी गुणों में साहस सबसे महत्वपूर्ण है क्योंकि साहस के बिना आप किसी और गुण का पालन लगातार कर ही नहीं सकते। एक महिला के लिए जो देश की मां थीं। आप याद आती हैं दादी.....मैं जानता हूं कि आप हमेशा हमें देख रही होती हैं ।’’ उन्होंने एक तस्वीर भी ट्वीट की जिसमें पूर्व प्रधानमंत्री उस समय छोटे बच्चे रहे वरुण को अपनी गोदी में लिए हुए हैं ।
'Courage is the most important of all the virtues because without courage, you can't practice any other virtue consistently'. To a lady that was a mother to this nation. Miss you Dadi... I know you always watch over us. pic.twitter.com/2UltgEExD7
— Varun Gandhi (@varungandhi80) November 19, 2017
इससे पहले कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और उनके बेटे एवं पार्टी उपाध्यक्ष राहुल गांधी समेत गांधी परिवार के अन्य सदस्यों ने भी इंदिरा गांधी को श्रद्धांजलि दी। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी उन्हें श्रद्धांजलि दी।
देश की पहली महिला प्रधानमंत्री रहीं इंदिरा गांधी का जन्म वर्ष 1917 में आज ही के दिन उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद में हुआ था।