Advertisement

ओडिशा: पाकिस्तानी चालक दल के 21 सदस्यों के साथ पारादीप बंदरगाह पहुंचा जहाज, सुरक्षा बढ़ाई गई

पाकिस्तानी चालक दल के 21 सदस्यों के साथ एक जहाज के बंदरगाह शहर पारादीप में पहुंचने के बाद ओडिशा पुलिस ने...
ओडिशा: पाकिस्तानी चालक दल के 21 सदस्यों के साथ पारादीप बंदरगाह पहुंचा जहाज, सुरक्षा बढ़ाई गई

पाकिस्तानी चालक दल के 21 सदस्यों के साथ एक जहाज के बंदरगाह शहर पारादीप में पहुंचने के बाद ओडिशा पुलिस ने बुधवार को सुरक्षा बढ़ा दी। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि चालक दल के कुल 25 सदस्यों के साथ ‘एमटी साइरन-2’ जहाज ‘इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड’ के लिए कच्चा तेल लेकर दक्षिण कोरिया से सिंगापुर होते हुए बुधवार को सुबह पारादीप बंदरगाह पहुंचा।

अधिकारियों ने बताया कि चालक दल के बाकी सदस्यों में भारतीय और थाई नागरिक शामिल हैं।

मरीन थाने की प्रभारी निरीक्षक बबीता देहुरी ने बताया कि आव्रजन विभाग से चालक दल के सदस्यों के बारे में सूचना मिलने के बाद ओडिशा मरीन पुलिस और केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) ने सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है।

भारत और पाकिस्तान के बीच हुए सैन्य संघर्ष के मद्देनजर पारादीप बंदरगाह को ‘हाई अलर्ट’ पर रखा गया था।

अधिकारियों ने बताया कि जहाज यहां तट से लगभग 20 किलोमीटर दूर स्थित सिंगल प्वाइंट मूरिंग (एसपीएम) पर खड़ा है, जिस पर 11,350 मीट्रिक टन कच्चा तेल है।

पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘‘यह भी आदेश जारी किया गया है कि कच्चे तेल की निकासी के दौरान चालक दल के किसी भी सदस्य को जहाज से बाहर जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी।’’

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad