Advertisement

नोटबंदी की चुनौती पर सरकार ने सुप्रीम कोर्ट से कहा, कालाधन 'जरासंध' जैसा, इसके टुकड़े-टुकड़े करने की जरूरत

केंद्र ने इन याचिकाओं का विरोध करते हुए सोमवार को उच्चतम न्यायालय से कहा कि नकली मुद्रा और जरासंध जैसे...
नोटबंदी की चुनौती पर सरकार ने सुप्रीम कोर्ट से कहा, कालाधन 'जरासंध' जैसा, इसके टुकड़े-टुकड़े करने की जरूरत

केंद्र ने इन याचिकाओं का विरोध करते हुए सोमवार को उच्चतम न्यायालय से कहा कि नकली मुद्रा और जरासंध जैसे काले धन को टुकड़ों में काट दिया जाना चाहिए। ये सब आतंक का वित्तपोषण करते हैं।

केंद्र की ओर से पेश अटॉर्नी जनरल आर वेंकटरमणी ने न्यायमूर्ति एस ए नज़ीर की अध्यक्षता वाली पांच-न्यायाधीशों की संविधान पीठ के समक्ष प्रस्तुत किया कि सरकार तीन बुराइयों को दूर करने के लिए बाध्य है।

सरकार ने कहा, "उन्होंने (याचिकाकर्ताओं) ने कहा है कि हमें नोटबंदी से पहले अध्ययन करना चाहिए था। एक दशक से अधिक समय से, केंद्र सरकार और भारतीय रिजर्व बैंक तीन समस्याओं (नकली मुद्रा, आतंक वित्तपोषण, काला धन) को देख रहे हैं ... वे जरासंध की तरह हैं। आपको इसे टुकड़ों में काटना होगा। यदि आप इसे टुकड़ों में नहीं काटते हैं, तो यह हमेशा जीवित रहेगा।"

वेंकटरमणि ने कहा कि किसी आर्थिक नीति की न्यायिक समीक्षा वहीं तक सीमित हो सकती है जहां अदालत केवल यह निर्धारित कर सकती है कि क्या साधनों के माध्यम से प्राप्त की जाने वाली वस्तु के साथ तर्कसंगत सांठगांठ है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad