Advertisement

पीएम मोदी ने शहबाज शरीफ को पाकिस्तान के प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने पर दी बधाई

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को शहबाज शरीफ को पाकिस्तान के प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने पर...
पीएम मोदी ने शहबाज शरीफ को पाकिस्तान के प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने पर दी बधाई

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को शहबाज शरीफ को पाकिस्तान के प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने पर बधाई दी। गौरतलब है कि शरीफ ने सोमवार को पड़ोसी राज्य के 24वें प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ग्रहण की।

वोट में धांधली के आरोपों से घिरे अनिर्णायक चुनाव के लगभग एक महीने बाद, शरीफ ने सोमवार को पाकिस्तान के प्रधान मंत्री के रूप में शपथ ली और नकदी संकट से जूझ रहे देश की बागडोर दूसरी बार संभाली।

पीएम मोदी ने एक्स पर कहा, "पाकिस्तान के प्रधानमंत्री के रूप में शपथ लेने पर शहबाज शरीफ को बधाई।"

8 फरवरी के चुनाव में शरीफ की पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) पार्टी दूसरे स्थान पर रही। जेल में बंद पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) द्वारा समर्थित निर्दलीय उम्मीदवारों ने सबसे अधिक सीटें जीतीं, लेकिन संसद में बहुमत हासिल करने में असफल रहे।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad