प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को उज्जैन में महाकालेश्वर मंदिर में बने 900 मीटर लंबे भव्य महाकाल लोक गलियारे का उद्घाटन किया।
महाकाल लोक परियोजना का निर्माण दो चरणों होना है। जिसके दोनो चरणों की कुल लागत 856 करोड़ रुपये है। पहले चरण का विकास में कुल 351 करोड़ रुपए की लागत आई।
कॉरिडोर परियोजना का उद्घाटन करने से पहले मोदी ने मंदिर में पूजा-अर्चना की। उद्घाटन कार्यक्रम में मध्य प्रदेश के राज्यपाल मंगू भाई पटेल और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के भी उपस्थित रहे।
महाकालेश्वर मंदिर गलियारा विकास परियोजना मंदिर में आने वाले दर्शनार्थियों के लिए काफी फायदेमंद होगी। यह मंदिर भगवान शिव को समर्पित है और भारत में 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक है। इस गलियारे में जटिल नक्काशीदार बलुआ पत्थरों से बने लगभग 108 खूबसूरत स्तंभ हैं जो भगवान शिव के नृत्य रूप को दिखाते हैं।