Advertisement

पंजाब: किसानों पर ‘आप’ पलटी

किसान आंदोलन पर भगवंत मान सरकार के बदले रुख की वजह सूबाई सियासत या कुछ और, विपक्ष हमलावर एमएसपी की...
पंजाब: किसानों पर ‘आप’ पलटी

किसान आंदोलन पर भगवंत मान सरकार के बदले रुख की वजह सूबाई सियासत या कुछ और, विपक्ष हमलावर

एमएसपी की कानूनी गारंटी जैसे मुद्दों को लेकर बीते दो साल से पंजाब-हरियाणा के खनौरी और शंभू बॉर्डर पर डटे प्रदशर्नकारी किसानों को पंजाब की आम आदमी पार्टी सरकार ने 19 मार्च की रात को खदेड़ दिया। गजब नजारा था, एक तरफ चंडीगढ़ में केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ बैठक के बाद बुलाए गए किसान नेताओं को गिरफ्तार कर लिया गया और दूसरी ओर शंभू और खनौरी बॉर्डर पर जमे किसानों पर पुलिस बल और बुलडोजर टूट पड़े। इससे कई सवाल उठने लगे। छह महीने से आमरण अनशन पर बैठे किसान नेता जगजीत सिंह दल्लेवाल को भी पंजाब पुलिस ने नहीं बक्शा। दल्लेवाल, सरवनजीत सिंह पंधेर, जोगिंदर सिंह उगरहां सहित 200 से अधिक किसान नेताओं को 19 मार्च की रात गिरफ्तार कर लिया गया। किसान नेता केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज चौहान के साथ तीसरे दौर की बातचीत के लिए चंडीगढ़ पहुंचे थे। किसान नेताओं की गैर-मौजूदगी में शंभू और खनौरी बॉर्डर पर बचे प्रदर्शनकारी किसानों पर पुलिस भारी बंदोबस्त के साथ टूट पड़ी। किसानों के तंबुओं, ट्रैक्टर-ट्रालियों का बसेरा उजाड़ दिया गया। एक वक्त यहां भगंवत मान सरकार ने ही किसानों की सुरक्षा और स्वास्थ्य सेवा के लिए पुलिस बल और एंबुलेंस तैनात की थी। 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad