Advertisement

चुनाव से पहले भगवंत मान की बड़ी घोषणा- 'आप' की सरकार बनी तो पुलिस को होगी खुली छूट, नशा मुक्त पंजाब के लिए बनेगी टास्क फोर्स

पंजाब में होने वाले विधानसभा चुनाव अब कुछ ही दिन बचे हैं। इस बीच तमाम पार्टियों के नेता जनता से...
चुनाव से पहले भगवंत मान की बड़ी घोषणा- 'आप' की सरकार बनी तो पुलिस को होगी खुली छूट, नशा मुक्त पंजाब के लिए बनेगी टास्क फोर्स

पंजाब में होने वाले विधानसभा चुनाव अब कुछ ही दिन बचे हैं। इस बीच तमाम पार्टियों के नेता जनता से बड़े-बड़े वादे करते नहीं थक रहे। इस कड़ी में पंजाब में आम आदमी पार्टी के सीएम उम्मीदवार भगवंत मान ने भी आज अपने चुनावी वादे में कहा कि अगर सूबे में ‘आप’ की सरकार बनती है तो राज्य को नशा मुक्त बनाने के लिए पुलिस को पूरी छूट दी जाएगी।

साथ ही, भगवंत मान ने यह भी कहा कि नशा मुक्त पंजाब बनाने के लिए आम आदमी पार्टी ड्रग टास्क फोर्स बनाएंगी, जिसमें कोई राजनीतिक हस्तक्षेप नहीं होगा और पुलिस को खुली छूट दी जाएगी।

आप पार्टी के सीएम कैंडिडेट भगवंत मान ने आगे कहा, “ चूंकि पंजाब एक सीमावर्ती राज्य है, इसलिए हम आपको इसकी आंतरिक सुरक्षा की गारंटी देते हैं... हमारा आंतरिक सुरक्षा रोडमैप तैयार है...कांग्रेस भीतर लड़ रही है, वे इस पर ध्यान नहीं दे रहे हैं।

बता दें कि पंजाब में 117 विधानसभा सीटों के लिए 20 फरवरी को मतदान होगा। वहीं, वोटों की काउंटिंग 10 मार्च को होगी. इसी के साथ तस्वीर साफ हो जाएगी कि जनता ने इस बार किस पार्टी को सत्ता सौंपी है।

 

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad