पंजाब में होने वाले विधानसभा चुनाव अब कुछ ही दिन बचे हैं। इस बीच तमाम पार्टियों के नेता जनता से बड़े-बड़े वादे करते नहीं थक रहे। इस कड़ी में पंजाब में आम आदमी पार्टी के सीएम उम्मीदवार भगवंत मान ने भी आज अपने चुनावी वादे में कहा कि अगर सूबे में ‘आप’ की सरकार बनती है तो राज्य को नशा मुक्त बनाने के लिए पुलिस को पूरी छूट दी जाएगी।
साथ ही, भगवंत मान ने यह भी कहा कि नशा मुक्त पंजाब बनाने के लिए आम आदमी पार्टी ड्रग टास्क फोर्स बनाएंगी, जिसमें कोई राजनीतिक हस्तक्षेप नहीं होगा और पुलिस को खुली छूट दी जाएगी।
आप पार्टी के सीएम कैंडिडेट भगवंत मान ने आगे कहा, “ चूंकि पंजाब एक सीमावर्ती राज्य है, इसलिए हम आपको इसकी आंतरिक सुरक्षा की गारंटी देते हैं... हमारा आंतरिक सुरक्षा रोडमैप तैयार है...कांग्रेस भीतर लड़ रही है, वे इस पर ध्यान नहीं दे रहे हैं।
Punjab polls | If we form govt, will give free hand to Punjab Police...will form a drug task force for a (drug) addiction-free Punjab which will have no political interference: Bhagwant Mann, AAP CM candidate for Punjab pic.twitter.com/pY3D0VpJwy
— ANI (@ANI) January 26, 2022
बता दें कि पंजाब में 117 विधानसभा सीटों के लिए 20 फरवरी को मतदान होगा। वहीं, वोटों की काउंटिंग 10 मार्च को होगी. इसी के साथ तस्वीर साफ हो जाएगी कि जनता ने इस बार किस पार्टी को सत्ता सौंपी है।