पंजाब में अपराध पर लगाम लगाने के लिए मुख्यमंत्री भगवंत मान ने बड़ा फैसला किया है। राज्य के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने ऐलान किया कि राज्य में एन्टी गैंगस्टर टास्क फोर्स का गठन किया जाएगा। पंजाब सरकार की ओर से जानकारी दी गई है कि एन्टी गैंगस्टर टास्क फोर्स को एडीजीपी रैंक का अधिकारी हेड करेगा।
जानकारी के मुताबिक, मंगलवार सुबह भगवंत मान की ओर से राज्य में हो रहे अपराधों पर लगाम लगाने को लेकर एक अहम बैठक बुलाई गई थी। इस बैठक के बाद मुख्यमंत्री मान के कार्यालय के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट के माध्यम से जानकारी दी गई, जिसमें कहा गया, ''राज्य में एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स बनाने का फैसला किया गया है। एडीजीपी रैंक का अधिकारी एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स को हेड करेगा।''
In a bid to wipe out gangsters' network to create a sense of security amongst the citizens of the state, Chief Minister @BhagwantMann directed @DGPPunjabPolice VK Bhawra to establish a full fledged Anti-Gangster Task Force under an ADGP level officer. pic.twitter.com/mv7oJiIfxb
— CMO Punjab (@CMOPb) April 5, 2022
बता दें कि भगवंत मान की सीएम पद की शपथ लिए हुए 20 दिन का समय हो चुका है। पहली बार आम आदमी पार्टी की किसी पूरे राज्य में सरकार बनी है। आम आदमी पार्टी की सरकार बनने के बाद से ही राज्य में अपराध से जुड़ी हुई घटनाएं ज्यादा चर्चा में आ गई थीं। कांग्रेस पार्टी की ओर से लगातार कानून व्यवस्था के मुद्दे को लेकर सीएम भगवंत मान पर सवाल उठाए जा रहे थे। इन्हीं बातों को देखते हुए पंजाब सरकार ने इस संबंध में बड़ा फैसला लिया है।