पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने बुधवार को राज्य के निजी स्कूलों, फीस और किताबों को लेकर अहम घोषणा की। पंजाब सरकार ने बताया कि राज्य के निजी स्कूलों के फीस बढ़ाने पर पाबंदी लगा दी गई है। प्राइवेट स्कूलों को इस सेशन में होने वाले एडमिशन के लिए भी फीस बढ़ाने की अनुमति नहीं मिलेगी।
एक अन्य फैसले में सीएम भगवंत मान ने कहा कि कोई भी स्कूल किसी खास दुकान से किताब और ड्रेस खरीदने के लिए नहीं बोलेगा। बच्चों के माता-पिता अपने हिसाब से किताब और ड्रेस खरीद सकते हैं। सीएम भगवंत मान ने कहा कि पंजाब सरकार का यह फैसला तत्काल प्रभाव से लागू होगा।
पंजाब के CM @BhagwantMann जी के शिक्षा पर दो अहम फै़सले-
- निजी स्कूलों के फ़ीस बढ़ाने पर पाबंदी
— AAP (@AamAadmiParty) March 30, 2022
- इस सत्र में फ़ीस बढ़ाने की अनुमति नहीं
- माता-पिता अपनी सहूलियत से Books-Dress ख़रीद सकेंगे
- कोई भी स्कूल किसी ख़ास दुकान से Books और Dress ख़रीदने के लिए मजबूर नहीं करेगा pic.twitter.com/ojrJKJc1HO
सीएम भगवंत मान ने कहा "कोई भी प्राइवेट स्कूल अभिभावकों को किसी खास दुकान पर जाकर यूनिफॉर्म और किताबें खरीदने के लिए नहीं कहेगा। उन्होंने कहा "स्कूल उस इलाके की सभी दुकानों पर अपनी किताबें और यूनिफॉर्म उपलब्ध कराएंगे। अभिभावक अपनी पसंद की किसी भी दुकान से खरीद सकेंगे।"
इससे पहले पंजाब के सीएम ने कहा कि राज्य में एजुकेशन आम लोगों की पहुंच से दूर हो चुकी है। वह इतनी महंगी हो गई है कि लोग अपने बच्चों को अच्छे स्कूलों में पढ़ाना तो चाहते हैं लेकिन उनकी जेब जवाब नहीं देती। वहीं, कई लोग ऐसे हैं जिन्हें अपने बच्चों को स्कूल छुड़वा कर काम पर लगाना पड़ता है।