भारत बायोटेक की कोरोना वैक्सीन 'को-वैक्सीन' का तीसरा ट्रायल शुरु हो गया है। हरियाणा के गृह एंव स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज को पहली डोज दी गई है। विज ने खुद ट्रायल का वॉलंटियर बनने की इच्छा जाहिर की थी। पहले 200 वॉलंटियर्स को डोज दी जा रही है।कोरोना वैक्सीन ट्रायल के को-इन्वेस्टीगेटर डॉक्टर रमेश वर्मा के मुताबिक अनिल विज को वैक्सीन की दो डोज दी जाएगी। पहली डोज आज दी गई है और दूसरी 28 दिन बाद दी जाएगी। उम्मीद है कि यह ट्रायल सफल रहेगा।
वर्मा के मुताबिक क्लिनिकल ट्रायल के दौरान परीक्षणधीन लोगों मंे एंटीबॉडी की स्थिति का अध्ययन भी किया जाएगा।देशभर के 20 शोध केंद्रों में कोरोना वैक्सीन का तीसरा ट्रायल किया जा रहा है। करीब 25 हजार लोगों को कोरोना वैक्सीन दी जाएगी। इन सेंटरों में पीजीआईएमएस रोहतक भी शामिल है। केंद्र सरकार ने हरियाणा सरकार को वैक्सीन का ट्रायल करने के आदेश दिए थे।प हले दो फेज में जितने भी लोगों को कोरोना वैक्सीन की डोज दी गई, उन्हें कोई साइड इफेक्ट नहीं हुआ है। किसी भी वॉलंटियर के कोरोना संक्रमित होने की रिपोर्ट भी नहीं है। ऐसे में इस वैक्सीन के मार्च अप्रेल तक कर्मशियल उत्पादन की संभावना बढ़ गई है।