भगोड़े कट्टरपंथी उपदेशक अमृतपाल सिंह का एक वीडियो बुधवार को सोशल मीडिया पर सामने आया जिसमें उसने पंजाब पुलिस की उसके खिलाफ कार्रवाई के दौरान सिख युवकों को गिरफ्तार करने की आलोचना की।
काली पगड़ी और शॉल पहने, खालिस्तान समर्थक ने वीडियो में कहा कि अगर राज्य सरकार की उसे गिरफ्तार करने की मंशा थी, तो पुलिस उसके घर आ सकती थी। उसने आगे कहा, ‘भगवान ने हमें गिरफ्तार करने के लिए भेजे गए ‘लाखों पुलिस’ वालों से बचा लिया।’
वीडियो इन खबरों के बीच आया कि अमृतपाल आत्मसमर्पण कर सकता है।
यहां देखें वीडियो-
All the Nationalists about to get Rattled. Despite having Panjab Police everywhere looking for Amritpal Singh, he took out the time to let us know he & other Singhs are safe. pic.twitter.com/0db6v2rStc
— Jas Kaur ☺️ (@JaskMander14) March 29, 2023
पुलिस ने अमृतपाल सिंह और उसके संगठन ‘वारिस पंजाब दे’ के सदस्यों के खिलाफ एक बड़ा अभियान शुरू किया है।
हाल ही में जालंधर जिले में अपने काफिले को रोके जाने पर अमृतपाल पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया था।