पंजाब कांग्रेस के प्रधान नवजोत सिद्धू ने बेअदबी के मामले में आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा देने की बात कही है। उन्होंने एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि जो लोग बेअदबी कर रहे हैं उन्हें बीच चौराहे पर सबके सामने फांसी पर लटका देना चाहिए।
उन्होंने कहा, "पंजाब की शांति को भंग करने की साजिश चल रही है। जहां कहीं भी बेअदबी होती है, चाहे वो कुरान शरीफ हो या भगवद गीता या गुरु ग्रंथ साहिब, उन्हें (दोषी) सार्वजनिक रूप से फांसी पर चढ़ा देनी चाहिए और सबसे बड़ी संवैधानिक सजा दी जानी चाहिए।"
उन्होंने आगे कहा कि गलती किसी से भी हो सकती है, लेकिन ये गलती नहीं है। यह एक कौम को दबाने, खत्म करने और हमारी जड़ों को दीमक लगाने की साजिश है।
सिद्धू ने अपने संबोधन में कहा कि राजनीति इतनी गंदी और स्वार्थी हो चुकी है कि वोटों की सियासत के लिए गुरुओं का भी अपमान करा सकती है।
दरसअल ये बेअदबी का मामला अमृतसर स्तिथ पवित्र स्वर्ण मंदिर से जुड़ा है। दरबार साहिब में जहाँ संगत माथा टेकती है, वहीं यह व्यक्ति पीतल का जंगला फांद पर घुस गया। हालांकि सेवादारों ने उसे तुरंत पकड़ लिया और पिटाई शुरू कर दी जिससे उस व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गयी।