Advertisement

हरियाणा के उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला की कोरोना रिपोर्ट आई पॉजिटिव

हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। उनकी कोविड-19 रिपोर्ट पॉजिटिव आई...
हरियाणा के उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला की कोरोना रिपोर्ट आई पॉजिटिव

हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। उनकी कोविड-19 रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। लिहाजा वह एकांतवास में रहेंगे। उन्हें कोरोना का कोई भी लक्षण नहीं है। बावजूद इसके रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर दुष्यंत चौटाला पूरी एहतियात बरत रहे हैं।

दुष्यंत ने वीडियो संदेश के जरिए उन सभी लोगों से कोविड-19 टेस्ट कराने की अपील की है, जो बीते एक सप्ताह में उनके संपर्क में आए हैं।  दुष्यंत चौटाला (फाइल तस्वीर में) ने ट्वीट कर बताया,"मेरी कोरोना की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। सबसे आग्रह है कि बीते कुछ दिनों में मेरे संपर्क में आए लोग अपना ध्यान रखें और डॉक्टर सलाह दें तो टेस्ट करवाएं।"

गौरतलब है कि उनसे पहले राज्य के मुख्यमंत्री मनोहर लाल, परिवहन मंत्री, ऊर्जा मंत्री, कृषि मंत्री समेत दर्जन से ज्यादा विधायक, सांसद भी संक्रमित होकर ठीक हो चुके हैं। कांग्रेस के राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा भी बीते दिनों कोरोना वायरस की चपेट में आ गए थे।

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad