कुल्लू की सैंज घाटी की पंचायत भलान के जौली नाला में गुरुवार सुबह बादल फटने से बाढ़ आ गई, जिससे नदी और नाले उफान पर आ गए। पानी इतना था कि मलबा लोगों के घरों में घुस गया। बादल फटने की घटना सैंज के जौली नाला में सुबह साढ़े तीन बजे हुई, जिससे पंचायत भलाण-2 के जौली नाले में बाढ़ आ गई। हालांकि गांव बाल-बाल बच गया, लेकिन लोगों में अफरा-तफरी मच गई।
खास बात यह रही कि इस आपदा में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ, लेकिन बाढ़ से लोगों की खड़ी फसल तबाह हो गई है, जबकि गांव के पांच घरों में नाले का मलबा घुस गया है। पंचायत प्रधान पूर्ण चंद ने कहा कि बाढ़ से जानी नुकसान नहीं हुआ है, लेकिन फसलें तबाह हो गई हैं।