Advertisement

कुल्लू में भारी बारिश का कहर, सैंज में बादल फटने से आई बाढ़, घरों में घुसा मलबा

कुल्लू की सैंज घाटी की पंचायत भलान के जौली नाला में गुरुवार सुबह बादल फटने से बाढ़ आ गई, जिससे नदी और...
कुल्लू में भारी बारिश का कहर, सैंज में बादल फटने से आई बाढ़, घरों में घुसा मलबा

कुल्लू की सैंज घाटी की पंचायत भलान के जौली नाला में गुरुवार सुबह बादल फटने से बाढ़ आ गई, जिससे नदी और नाले उफान पर आ गए। पानी इतना था कि मलबा लोगों के घरों में घुस गया। बादल फटने की घटना सैंज के जौली नाला में सुबह साढ़े तीन बजे हुई, जिससे पंचायत भलाण-2 के जौली नाले में बाढ़ आ गई। हालांकि गांव बाल-बाल बच गया, लेकिन लोगों में अफरा-तफरी मच गई।

खास बात यह रही कि इस आपदा में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ, लेकिन बाढ़ से लोगों की खड़ी फसल तबाह हो गई है, जबकि गांव के पांच घरों में नाले का मलबा घुस गया है। पंचायत प्रधान पूर्ण चंद ने कहा कि बाढ़ से जानी नुकसान नहीं हुआ है, लेकिन फसलें तबाह हो गई हैं।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad